भागलपुर : अजमेरीपुर में स्थापित होगी नाथनगर प्रखंड की सबसे बड़ी 16 फीट की श्रीगणेश प्रतिमा

भागलपुर। नाथनगर प्रखंड क्षेत्र के रत्तीपुर बैरिया पंचायत के अजमेरीपुर गांव में इस बार गणेशोत्सव का खास आकर्षण 16 फीट ऊंची भगवान गणेश की भव्य प्रतिमा होगी। इसे प्रखंड क्षेत्र की अब तक की सबसे बड़ी प्रतिमा बताया जा रहा है।

मूर्तिकार नित्यानंद कुमार के अनुसार, इस अद्वितीय प्रतिमा में भगवान गणेश नाग पर विराजमान दिखाई देंगे और हाथों में पृथ्वी धारण किए मुद्रा में नजर आएंगे। प्रतिमा को श्री श्री 108 गणेश पूजा समारोह समिति, अजमेरीपुर द्वारा गांव के मनसा देवी प्रांगण में स्थापित किया जाएगा।

समिति के कोषाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि प्रतिमा की स्थापना 27 अगस्त को की जाएगी। उसी दिन संध्या में बंगाल से आए कलाकारों की प्रस्तुति के साथ भक्ति जागरण का आयोजन होगा। वहीं 29 अगस्त को विसर्जन शोभा यात्रा निकाली जाएगी और शाम को भंडारे का आयोजन होगा।

गौरतलब है कि अजमेरीपुर में पिछले 200 वर्षों से गणेशोत्सव मनाने की परंपरा है। हालांकि पिछले पांच सालों से यहां मुंबई की तर्ज पर प्रतिमा स्थापना कर इस पर्व को और भव्य रूप दिया जाने लगा है।


 

  • Related Posts