पटना, 24 अगस्त 2025: नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र अंतर्गत भेण्डा गांव के पास बिहटा-सरमेरा मुख्य मार्ग पर हुई कार दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। उन्होंने कहा कि यह दुर्घटना अत्यंत दुःखद है।
मुख्यमंत्री ने घायल व्यक्ति के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। साथ ही दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को इस दुःख की घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।


