बड़हरा में गरजे नड्डा: कहा—बिहार के विकास की गाड़ी को पटरी पर आने में 20 साल लगे, अब राज्य तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा है

बड़हरा/भोजपुर: बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम दौर में प्रचार अभियान अपने चरम पर है। पहले चरण की वोटिंग से ठीक पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने भोजपुर जिले के बड़हरा में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने एनडीए सरकार के कामों और बिहार के विकास को जनता के सामने रखा।

“यह चुनाव स्थिरता और विकास का चुनाव”

नड्डा ने कहा कि बिहार ने पिछली दो दशकों में विकास की दिशा में लंबी दूरी तय की है।

उन्होंने कहा,

“बिहार के विकास की गाड़ी को पटरी पर आने में 20 साल लग गए। अब यह गाड़ी तेजी से आगे बढ़ रही है। यह चुनाव बिहार को स्थिरता देने और विकास की राह पर आगे ले जाने का चुनाव है।”

नड्डा ने कहा कि बिहार ने लालटेन से LED तक का सफर तय किया है और आज का बिहार आधुनिकता की ओर अग्रसर है।

“पहले मोबाइल चार्ज करने को देते थे 10 रुपये, अब घर-घर बिजली है”

उन्होंने कहा कि कभी गांवों में मोबाइल चार्ज करने के लिए लोग जनरेटर वाले के पास जाते थे और 10 रुपये देकर फोन चार्ज करवाते थे, क्योंकि घरों में बिजली नहीं रहती थी।

“आज गांवों में 23-24 घंटे बिजली है और ये बदलाव एनडीए सरकार की देन है।”

डिजिटल और महिला सशक्तिकरण पर जोर

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार ने बिहार के 5,000 से अधिक पंचायतों को इंटरनेट से जोड़ा है, जिसके कारण आज गांव-गांव में यूट्यूबर और डिजिटल उद्यमी उभर रहे हैं।

उन्होंने यह भी ऐलान किया कि महिलाओें के सशक्तिकरण के लिए एनडीए सरकार ने कई योजनाएं शुरू की हैं और

“सरकार बनने पर बिहार की महिलाओं के खातों में दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी, जिससे वे स्वरोजगार से जुड़कर आत्मनिर्भर बन सकें।”

नीतीश कुमार की सराहना

नड्डा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा,

“नीतीश कुमार पूरी मेहनत से बिहार को आगे बढ़ा रहे हैं। यह बिहार का स्वर्णिम काल है और हमें मिलकर विकसित बिहार का निर्माण करना है।”

उन्होंने जनता से एनडीए को प्रचंड बहुमत देने की अपील की और कहा कि बिहार का भविष्य एनडीए के हाथों में सुरक्षित है।

  • Related Posts

    समृद्धि यात्रा में मुजफ्फरपुर को 853 करोड़ की सौगात, सीएम नीतीश ने 172 योजनाओं का किया उद्घाटन–शिलान्यास

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    नशे में धुत दूल्हा पहुंचा स्टेज पर, दुल्हन ने शादी से किया इनकार, पूरी बारात बनी बंधक

    Share Add as a preferred…

    Continue reading