मुझे घरवालों ने 4 लाख रुपये में बेच दिया…, थाने पहुंची महिला बोली- मेरा पति पहले से शादीशुदा

राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में बच्चियों की संख्या कम होने के कारण अक्सर यहां के लोग यूपी से लड़कियों को ब्याह कर घर लाते हैं। इसके बदले में कुछ पैसे भी लड़की के परिवार को दिये जाते हैं। ऐसा ही एक मामला हरियाणा से सामने आया है। यहां लड़की ने पुलिस को बताया कि मां ने उसको बेच दिया है।

सीएम योगी के गृह जिले गोरखपुर के चिलुआताल क्षेत्र के महेसरा की रहने वाली 18 वर्षीय युवती ने पुलिस को बताया कि उसकी मां ने 4 लाख रुपये में उसे हरियाणा के आदमी को बेच दिया है। इतना ही नहीं युवती ने बताया कि वह आदमी शादीशुदा है और उसे परेशान करता है। वहीं कई तरह के गलत काम उससे करवाता है। वहां रहकर उसकी जिदंगी नरक के समान हो गई है। वह हरियाणा में नारकीय जीवन जी रही है। महिला ने अपनी मां पर आरेाप लगाया कि उसने ही उसे हरियाणा के किसी व्यक्ति को 4 लाख रुपये में बेच दिया है।

घरवाले बोले- पैसे लेने की बात गलत

महिला ने पुलिस को दर्ज कराई शिकायत में बताया कि 23 नवंबर को उसके घर पर ही शादी की रस्म हुई। जानकारी के अनुसार महिला की 2 और बहनें हैं उनकी भी शादी हरियाणा में ही हुई है। आरोप सामने आने के बाद महिला के घरवालों ने बताया कि ऐसी कोई बात नहीं है। शादी के तौर पर कोई पैसे नहीं लिये गये हैं। वहीं महेसरा थाना क्षेत्र के एसएचओ ने बताया कि हम इस मामले की जांच कर रहे हैं।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

Continue reading
भागलपुर में जमीन विवाद को लेकर हिंसक झड़प, पिता और पुत्र की हालत गंभीर; लोहे की रॉड और हॉकी स्टिक से हमला, आरोपी फरार

Continue reading

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *