समृद्धि यात्रा में मुजफ्फरपुर को 853 करोड़ की सौगात, सीएम नीतीश ने 172 योजनाओं का किया उद्घाटन–शिलान्यास

मुजफ्फरपुर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के क्रम में मुजफ्फरपुर जिले को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने जिले में 853 करोड़ रुपये की लागत से 172 योजनाओं का रिमोट के जरिए उद्घाटन, शिलान्यास और कार्यारंभ किया।

इनमें
212 करोड़ की 47 योजनाओं का उद्घाटन,
194 करोड़ की 89 योजनाओं का शिलान्यास
और 447 करोड़ की 36 योजनाओं का कार्यारंभ शामिल है।

सड़क, पुल और रिंग रोड पर जोर

मुख्यमंत्री ने मुशहरी प्रखंड के चांदनी चौक से बखरी पथ तक चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया कि 15 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। इसके अलावा पूर्वी रिंग रोड, रामदयालु नगर आरओबी, सबहा–मरीचा पथ, चांदनी चौक–रामदयालु सड़क, चंदवारा पुल, गायघाट मधुरपट्टी पुल, औराई एवं बंदरा प्रखंड की कई सड़क-पुल परियोजनाओं की समीक्षा की गई।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण काम पूरा करने का निर्देश दिया।

अहियापुर बाजार समिति का उद्घाटन

सीएम ने अहियापुर कृषि उत्पादन बाजार समिति (फेज-2) का उद्घाटन किया। यहां प्रशासनिक भवन, निबंधन कार्यालय, कैंटीन, वर्कर रेस्ट शेड, शौचालय, लोडिंग प्लेटफॉर्म और व्यावसायिक भवन बनाए गए हैं।

जीविका दीदियों को 406 करोड़ का सांकेतिक चेक

इस दौरान जीविका से जुड़ी 27,628 स्वयं सहायता समूहों को बैंकों से ऋण के लिए 406 करोड़ रुपये का सांकेतिक चेक दिया गया। सीएम ने कहा कि महिला सशक्तीकरण बिहार के विकास की रीढ़ है।

बैरिया बस स्टैंड का बदला जाएगा नाम

अधिकारियों ने बताया कि बैरिया बस स्टैंड का नाम अब अमर शहीद बैकुंठ शुक्ल के नाम पर रखा जाएगा। 63 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।

कार्यक्रम में दोनों उपमुख्यमंत्री, मंत्री, मुख्य सचिव, डीजीपी और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

  • Related Posts

    नशे में धुत दूल्हा पहुंचा स्टेज पर, दुल्हन ने शादी से किया इनकार, पूरी बारात बनी बंधक

    Share Add as a preferred…

    Continue reading