मुजफ्फरपुर (बिहार) — गायघाट थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला, जो सीधे फिल्मी सीन जैसा था। दो साल से प्यार में डूबे प्रेमी जोड़े की शादी आखिरकार थाने के मंदिर में पुलिस की मौजूदगी में हुई, और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है।
प्यार, वादा और इनकार
ब्रह्मोतरा गांव के दीपक कुमार और पियर थाना क्षेत्र की युवती का दो साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। युवती का आरोप — “दीपक ने शादी का वादा किया, शारीरिक संबंध बनाए और यहां तक कि मेरे आधार कार्ड और वोटर आईडी में अपने को पति लिखवा दिया।”
लेकिन जब बात शादी की आई तो दीपक के तेवर बदल गए।
प्रेमिका का डायलॉग — अब तो यहीं रहूंगी!
मंगलवार को युवती ने सीधा दीपक के घर पहुंचकर ऐलान कर दिया — “अब तो मैं यहीं रहूंगी!”
लड़के के घरवालों ने विरोध किया तो माहौल गर्मा गया और पुलिस को बुलाना पड़ा।
थाने में घंटों चला हंगामा
गायघाट थाना परिसर में दोनों पक्ष आमने-सामने बैठे। युवती अपनी बात पर अड़ी रही — “शादी तो दीपक से ही करूंगी, चाहे जो हो।”
पुलिस ने दोनों परिवारों को समझाया, और आखिरकार परिजनों की सहमति और दबाव में दीपक ने भी हामी भर दी।
थाना बना शादीघर
गुरुवार शाम, थाना परिसर के मंदिर में पंडित जी ने मंत्र पढ़वाए, वरमाला डलवाई गई और पुलिस की मौजूदगी में शादी पूरी कराई गई। शादी के बाद दोनों को पीआर बॉन्ड पर छोड़ दिया गया।
गांव में गपशप, सोशल मीडिया पर वायरल
थाना के बाहर स्थानीय लोगों की भीड़ लगी रही, हर कोई इस अनोखी शादी की चर्चा करता रहा। अब सोशल मीडिया पर इसे लोग “थाना विवाह” का नाम देकर मज़े ले रहे हैं।


