मुजफ्फरपुर में ऑनर किलिंग: पिता ने दामाद की गोली मारकर की हत्या 

मुजफ्फरपुर। जिले के सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के बंगरा गांव में रविवार देर रात एक ऑनर किलिंग की घटना सामने आई। बेटी की लव मैरिज से नाराज पिता ने कथित रूप से अपने दामाद आयुष कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया।

घर में घुसकर हत्या

घटना के समय आयुष कुमार अपने घर में मौजूद थे। जानकारी के अनुसार, मृतक के पिता प्रेम कुमार अपने माता-पिता और मामा के साथ घर में घुसे और आयुष पर गोली चला दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

पहले से मिली धमकी

मृतक की पत्नी तनु कुमारी ने बताया कि उन्होंने डेढ़ साल पहले आयुष कुमार से लव मैरिज की थी, जिसके बाद से उनके परिवार ने कई बार उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी।

तनु कुमारी ने कहा,

“रविवार देर रात मेरे पिता, मां और मामा मिलकर अचानक ससुराल पहुंचे। उन्होंने आयुष को गोली मार दी। अब हमारे आठ महीने के बेटे का पिता हमेशा के लिए चला गया।”

पुलिस ने की प्राथमिकी दर्ज

घटना की सूचना मिलते ही सिवाईपट्टी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच अस्पताल भेजा। ग्रामीण एसपी राजेश कुमार सिंह प्रभाकर ने कहा,

“मृतक की पत्नी के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।”

इलाके में फैली सनसनी

घटना के बाद बंगरा गांव में सदमे और शोक का माहौल है। मृतक के परिवार और ससुराल पक्ष में कोहराम मचा हुआ है। स्थानीय लोग भी इस घटना से स्तब्ध हैं।


 

  • Related Posts

    पटना हाईकोर्ट ने नाबालिग की अवैध गिरफ्तारी पर राज्य सरकार को दिया 5 लाख रुपये मुआवजे का आदेश

    Share पटना। पटना हाईकोर्ट ने…

    Continue reading
    बिहार पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा: कुख्यात अपराधी प्रह्लाद कुमार पैर में गोली लगने के बाद जख्मी

    Share पटना। बिहार पुलिस और…

    Continue reading