सरायगढ़ (सुपौल), 10 अगस्त 2025 —लालगंज बाजार की चहल-पहल शनिवार को अचानक गोलियों की आवाज़ से थम गई। मुरली पंचायत के पूर्व सरपंच शनिचर यादव और वर्तमान सरपंच बिंदा देवी के 42 वर्षीय पुत्र श्रीराम यादव को बदमाशों ने सिर में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।
घटना कैसे हुई
शनिवार दोपहर, श्रीराम अपनी पत्नी नीलम देवी को बाइक से कोरियापट्टी स्थित मायके में राखी बंधवाने ले जा रहे थे। जैसे ही वे मिडिल स्कूल लालगंज के पास पहुँचे, एक चार पहिया वाहन पर सवार चार-पाँच हथियारबंद बदमाशों ने बाइक को घेर लिया।
किसी को कुछ समझ आता, उससे पहले ही दो से तीन राउंड फायरिंग हुई और एक गोली सीधे उनकी दायीं कनपटी में जा धँसी।
बचाने की कोशिश लेकिन…
घायलावस्था में स्थानीय लोग उन्हें तुरंत रेफरल अस्पताल सिमराही ले गए, जहाँ से हालत गंभीर देख सदर अस्पताल सुपौल रेफर किया गया।
वहाँ भी डॉक्टरों ने जवाब देते हुए उन्हें नेपाल भेजने की सलाह दी। लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया—सिमराही के पास ही रास्ते में श्रीराम ने दम तोड़ दिया।
पुलिस की कार्रवाई
डीएसपी शिवेंद्र कुमार अनुभवी ने बताया कि इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और अपराधियों की पहचान की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस ने जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है।
गाँव में दहशत का माहौल
एक सरपंच परिवार के सदस्य की इस तरह दिनदहाड़े हत्या से लालगंज और आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई है। लोग इसे पुरानी रंजिश या राजनीतिक विवाद से जोड़कर देख रहे हैं, लेकिन आधिकारिक रूप से अभी कुछ साफ़ नहीं है।






