चिढ़ाने पर कर दी थी हत्या! भागलपुर पुलिस ने कुंदन हत्याकांड का किया खुलासा

कुंदन यादव मर्डर केस में भागलपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए पूरे मामले का खुलासा कर दिया है। 6 दिसंबर को विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र स्थित साहिबगंज मोहल्ले में 22 वर्षीय कुंदन यादव की रॉड से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। घटना से इलाके में दहशत फैल गई थी।

हत्या के बाद कुंदन की मां गीता देवी ने विश्वविद्यालय थाना में शंकर महतो को नामजद अभियुक्त बनाते हुए शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही पुलिस की टीम लगातार छापेमारी में जुट गई।


मुख्य आरोपी शंकर महतो तारापुर से गिरफ्तार, पूछताछ में कबूल किया अपराध

लगातार प्रयास के बाद 7 दिसंबर को पुलिस ने मुंगेर जिले के तारापुर थाना क्षेत्र से मुख्य आरोपी शंकर महतो को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में शंकर ने हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में सामने आया कि कुंदन और शंकर के बीच पहले से तनाव था। कुंदन द्वारा बार-बार चिढ़ाए जाने और कहासुनी से गुस्से में आकर शंकर ने वारदात को अंजाम दिया।


सिटी एसपी ने कहा — आरोपी का आपराधिक इतिहास रहा है

सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने बताया कि शंकर महतो पहले भी कई मामलों में पुलिस की निगरानी में रहा है। उन्होंने कहा—

“पुलिस टीम ने तत्परता और कुशलता से काम करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस सफल कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।”

पुलिस अब घटना में इस्तेमाल रॉड और अन्य साक्ष्यों को जोड़कर पूरे केस को मजबूत बनाने में जुटी है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    भागलपुर पुलिस की दो बड़ी कार्रवाई — देसी कट्टा के साथ सर्वेश गिरफ्तार, शराब तस्कर मुन्नीलाल साह देसी शराब और मस्केट समेत दबोचा गया

    Continue reading