मुंगेर। मुफस्सिल थाना अंतर्गत नंदलालपुर गांव में होली के दिन 14 मार्च को पुलिस टीम पर हुए जानलेवा हमले के मुख्य आरोपी राजू यादव को पुलिस ने हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार कर लिया है। गुड़ मंडी, सोनीपत से गिरफ्तार किए गए राजू को बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि होली के दिन नंदलालपुर गांव में हुए झगड़े को शांत कराने पहुंची डायल-112 की पुलिस टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया था। इस हमले में मुफस्सिल थाना के एएसआई संतोष कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
एसपी बोले – छह आरोपी पहले ही भेजे जा चुके हैं जेल
मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि इस घटना के संबंध में पुलिस की ओर से आठ लोगों को नामजद किया गया था, जिनमें से छह अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। मुख्य आरोपी राजू यादव और एक अन्य आरोपी रंजीत यादव फरार चल रहे थे।
राजू यादव के हरियाणा में छिपे होने की सूचना मिलने पर मुफस्सिल पुलिस द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया, जिसके बाद सोनीपत से उसकी गिरफ्तारी संभव हो सकी।
रंजीत यादव अब भी फरार
पुलिस के अनुसार इस मामले में नामजद एक अन्य आरोपी रंजीत यादव अभी भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।