मुकेश सहनी का फ़िल्मी अंदाज , मेरे दोस्ती से 10 कदम आगे तो दुश्मनी से 10 कदम पीछे रह गए

विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी अपनी निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के दौरान पश्चिम चंपारण पहुंचे. वहां उनका तमाम जगहों पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. वहीं महिलाओं ने उनकी आरती उतारी. इस दौरान विभिन्न स्थानों पर सहनी ने हजारों लोगों के हाथ में गंगाजल देकर अपने हक और अधिकार के साथ आने वाली पीढ़ी के उज्जवल भविष्य के लिए संघर्ष करने का संकल्प दिलवाया।

मुकेश सहनी ने यात्रा की शुरुआत बेतिया के मछली लोक स्थित बीआर अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद शुरू की. इसके बाद यात्रा मनुआ पुल, नवलपुर रोड, हरपुरवा चौक, तेगा चौक , पटाजीरवा देवी माई स्थान, तुगकरिया चौक, बैरिया बाजार होते हुए तेलहु पोखरा चौक पहुंची. इन सभी जगहों पर बड़ी संख्या में लोगों ने मुकेश सहनी का स्वागत किया और वीआईपी के लिए संघर्ष करने का संकल्प लिया।

मुकेश सहनी ने लोगों के बीच दहाड़ते हुए कहा कि वीआईपी ने बिहार में दिखा दिया है कि हम जहां भी खड़े होते हैं, वहीं से लाइन से शुरू हो जाती है. उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि जिसने भी वीआईपी से दोस्ती की वह 10 कदम आगे बढ़ा और जिसने भी दुश्मनी की वह 10 कदम पीछे रह गया. मुकेश सहनी ने लोगों से एकजुट होकर आने वाली पीढ़ी के लिए संघर्ष करने और लड़ाई लड़ने की बात कही . उन्होंने इसके लिए लोगों के हाथ में गंगाजल लेकर संकल्प करवाया।

GridArt 20230805 134946829

साथ ही उन्होंने कहा कि पहले जो राजा होता था उसी के घर में राजा जन्म लेता था. लेकिन आज जिसके पास ज्यादा वोट होता है वही राज करता है. वहीं उन्होंने लोगों को सावधान करते हुए कहा कि आज हमलोगों के पास 15 प्रतिशत से अधिक वोट है लेकिन हमलोग आज तक हम अपनी वोट की शक्ति को नहीं पहचान सके. यही वजह है कि हम आज इस स्थिति में हैं. वहीं पूर्व मंत्री ने लोगों से अपने अधिकार के लिए संघर्ष करते रहने की अपील की।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading
    मुर्शिदाबाद विवाद पर अश्विनी चौबे का बयान, कहा—“बाबर के नाम पर मस्जिद शिलान्यास सनातन संस्कृति पर हमला”, बंगाल में राष्ट्रपति शासन की उठाई मांग

    Continue reading

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *