WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
Screenshot 2025 10 09 16 45 09 860 com.whatsapp edit

भागलपुर। महिला और लघु उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से WECS ASSOCIATION की ओर से MSME EXPO 2025 का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर 2025 तक सैंडिश कंपाउंड में चलेगा।

प्रेस वार्ता में हुई जानकारी

आज सैंडिश कंपाउंड में आयोजित प्रेस वार्ता में WECS एसोसिएशन की अध्यक्षा कल्पना कुमारी ने बताया कि यह एक पंजीकृत गैर-लाभकारी संगठन है, जो महिला उद्यमियों और छोटे उद्योगों के विकास के लिए लगातार काम कर रहा है।

कल्पना कुमारी ने कहा कि इस एक्सपो में भाग लेने वाले उद्यमियों को अपने उत्पाद और सेवाओं को प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि कार्यक्रम के हर दिन शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिससे व्यवसायिक और सांस्कृतिक दोनों ही अनुभव लोगों को प्राप्त होंगे।

पदाधिकारियों की मौजूदगी

प्रेस वार्ता में सचिव ममता कुमारी, फाउंडर डॉ. चेतना प्रीति, कोषाध्यक्ष माला गुप्ता, संयुक्त सचिव प्रीति सिंह, उपाध्यक्ष इला, सुशील प्रसाद और मनोज पंडित सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

उद्देश्य और महत्व

संगठन ने बताया कि MSME EXPO का उद्देश्य महिला उद्यमियों और छोटे उद्योगपतियों को नेटवर्किंग, व्यवसायिक अवसर और बाजार तक पहुंच प्रदान करना है। इसके जरिए स्थानीय स्तर पर स्थानीय उद्योगों का विकास और महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा मिलेगा।

भागलपुर के व्यापारिक और शैक्षणिक समुदाय ने इस आयोजन का स्वागत किया है। आयोजन में शामिल होने वाले उद्यमियों को संभावित निवेशकों और ग्राहकों से सीधे संपर्क करने का भी अवसर मिलेगा।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें