Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

होली की खुशियों में मातम! सिवान में एक साथ गई तीन भाइयों की जान

GridArt 20250314 171330084

बिहार के सिवान में होली से पहले दर्दनाक हादसा हुआ है. जहां एक तरफ सभी लोग होली की तैयारी कर रहे हैं, वहीं एक गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. दरअसल पूरा मामला जिले दरौली थाना क्षेत्र के मंगरौली गांव का है. जहां नदी में नहाने गए तीन भाइयों की डूबने से मौत हो गई है।

तीन भाइयों के साथ हुआ बड़ा हादसा

तीन भाई दरौली घाट सरयू नदी में नहाने के लिए एक साथ गये थे. कुछ देर तो वह किनारे पर अच्छे से नहा रहे थे, तभी मजाक-मजाक में एक भाई पीपा पुल के पास पानी में बार बार कूद रहा था. वो अचानक गहरे पानी की ओर चला गया और डूबने लगा. दूसरे भाई ने जब अपने भाई को डूबते हुए देखा तो वह भी गहरे पानी में उसको बचाने के लिए चला गया और वो भी डूबने लगा।

नदी किनारे जुटी ग्रामीणों की भीड़

वहीं दो भाइयों को डूबता देख तीसरा भाई दोनों को बचाने के लिए गया लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था. देखते ही देखते तीनो भाई डूब गए. वहीं घाट पर आए एक शख्स ने दूर से तीनों को डूबता देख शोर मचाना शुरू किया, जिसके बाग ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. उधर सूचना तुंरत 112 पुलिस की टीम को दी गयी।

एक साथ गई तीनों भाइयों की जान

सूचना पर पहुंची पुलिस और सीओ ने तुरंत गोताखोर को बुलाया और तीनों युवकों को नदी से बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया गया. हालांकि डॉक्टरों की टीम ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान दरौली थाना क्षेत्र के मंगरौली गांव निवासी सन्नी कुमार, सूरज कुमार और रितेश कुमार के रूप में हुई है. वहीं मृतक सन्नी के पिता चंदन तिवारी ने बताया कि पहले उनके बेटे ने पीपा पुल से नदी में छलांग लगाया, जिसके बाद उसे बचने गए उसके दो दोस्त भी डूब गये. वह दोनों चचेरे और एक फुफेरा भाई है।

“पहले मेरे बेटे ने पीपा पुल से नदी में छलांग लगाई और अचानक वह गहरे पानी में डूबने लगा. उसको बचाने के चक्कर मे और दो लोगों की जान चली गयी है. सन्नी के साथ जो दोनो युवकों की मौत हुई है, वह दोनों चचेरे और एक फुफेरा भाई है.”-चंदन तिवारी, मृतक सन्नी के पिता

सूचना पर पहुंची पुलिस

सिवान में तीन युवकों के डूबने से मौत की सूचना पर पहुंचे दरौली थाना प्रभारी रौशन कुमार ने बताया कि गोताखोर के माध्यम से शव को नदी से निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. तीनों युवक आपस में भाई बताए जा रहे हैं।

“घटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत गोताखोर को बुलाया और तीनों युवकों को नदी से बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया गया. हालांकि डॉक्टरों की टीम ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.”-रौशन कुमार, थाना प्रभारी, दरौली

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *