Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

“मां ने बहुत कुछ किया, उन्हें पद्म विभूषण मिलना चाहिए…”, शारदा सिन्हा के बेटे ने जताई इच्छा

ByLuv Kush

नवम्बर 7, 2024
Sharda Sinha jpg

बिहार कोकिला लोक गायिका शारदा सिन्हा (Sharda Sinha) के पुत्र अंशुमान (Anshuman) ने इच्छा जताई है कि उनकी दिवंगत मां को मरणोपरांत देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित करने पर विचार किया जाए।

“मां शारदा सिन्हा देश के बाहर भी बेहद लोकप्रिय रही”
शारदा सिन्हा का मंगलवार रात दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया। अंशुमान सिन्हा ने उम्मीद जताई है कि उनकी दिवंगत मां को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित करने पर विचार किया जाएगा। अंशुमान ने कहा, ‘‘मां शारदा सिन्हा ने बहुत कुछ किया है और वह बिहार ही नहीं बल्कि देश के बाहर भी बेहद लोकप्रिय रही हैं। हमें हमेशा लगता है कि उन्हें पद्म विभूषण से नवाजा जाना चाहिए था। मेरी मां ऐसी नहीं थीं, जो मन में कभी कोई शिकायत पालें। हमारे पास जो कुछ भी है, उसमें खुश रहने की कला हमने उन्हीं से सीखी थी लेकिन हम जानते हैं कि सरकार लोगों को मरणोपरांत भी सम्मानित कर सकती है।

अंशुमान ने आगे कहा कि यदि मेरी मां को मरणोपरांत पद्म विभूषण से नवाजा जाता है तो इससे उनके लाखों-करोड़ों प्रशंसकों को बेहद खुशी होगी। गौरतलब है कि शारदा सिन्हा को पद्मश्री और पद्म भूषण से पहले ही सम्मानित किया जा चुका है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *