Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सड़क से गुजर रही थी मां और बेटी, अचानक गिरी निर्माणाधीन अपार्टमेंट की दीवार, मलबे में दबकर बच्ची की मौत; महिला घायल

ByLuv Kush

फरवरी 26, 2025
IMG 1452

बिहार में गया शहर के विष्णुपद थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट की दीवार गिरने से एक बच्ची की दबकर मौत (girl child died due to being crushed) हो गयी तथा उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गयी। वहीं, इस घटना के बाद मृतक बच्ची के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मलबे में दबकर बच्ची की मौत

जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के गया शहर के विष्णु पद थाना क्षेत्र की है। मृतक बच्ची की पहचान विष्णुपद थाना क्षेत्र के अक्षयवट मोहल्ला निवासी छह वर्षीय तनुष्का कुमारी के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि चांद चौरा और नारायण चुआ के बीच एक अपार्टमेंट का निर्माण किया जा रहा था तभी अपार्टमेंट निर्माण के बीच पुरानी रही बाहरी दीवार अचानक ढह गई। दीवार गिरने के कारण रास्ते से गुजर रही मां और बेटी इसकी चपेट में आ गई। इस घटना में एक बच्ची की दबकर मौत हो गई तथा उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अपार्टमेंट के मालिक की तलाश जारी

सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर राज्य आपद मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंची और मलबा हटाने का काम शुरू किया। पीड़ित के आवेदन पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। अपार्टमेंट के मालिक की भी तलाश की जा रही ही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *