
लालगंज (वैशाली) | 3 जून 2025: वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के रेपुरा चौक पर सोमवार देर शाम एक सनसनीखेज घटना सामने आई। चलती ऑटो में सवार मां-बेटी ने छेड़खानी से तंग आकर ऑटो से कूदकर जान बचाई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने ऑटो चालक और तीन युवकों की जमकर पिटाई कर दी।
क्या हुआ था?
हरौली इस्माइलपुर गांव की एक महिला अपनी 16 वर्षीय बेटी के साथ प्रतापगढ़ से घर लौट रही थीं। लालगंज के तिनपुलवा चौक से हरौली जाने के लिए ऑटो पर सवार हुईं। थोड़ी ही दूरी पर चालक ने तीन युवकों को भी ऑटो में बैठा लिया।
जैसे ही ऑटो आगे बढ़ा, युवकों ने बेटी के साथ छेड़खानी शुरू कर दी। विरोध करने पर भी वे नहीं माने। इसके अलावा चालक ने हाजीपुर की ओर न जाकर सराय की ओर मोड़ दिया, जिससे महिला और लड़की घबरा गईं। हालात बिगड़ते देख दोनों ने ऑटो से कूदने का साहसिक कदम उठाया।
स्थानीय लोगों ने बचाया
मां-बेटी की चीख सुनकर मौके पर स्थानीय लोग जमा हो गए और भाग रहे ऑटो को खदेड़कर पकड़ लिया। इसके बाद चालक और तीनों युवकों की जमकर धुनाई की गई। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले सभी आरोपी फरार हो गए।
पुलिस का क्या कहना है?
थानाध्यक्ष ने बताया:
“सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन महिला और उसकी बेटी वहां से जा चुकी थीं। आरोपी भी भाग गए थे। मामले की जांच की जा रही है, पीड़िता के सामने आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।”
सवाल उठाता है सुरक्षा पर
इस घटना ने एक बार फिर महिला यात्रियों की सार्वजनिक परिवहन में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। साथ ही, यह भी दिखाता है कि स्थानीय लोगों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई ने बड़ा अनर्थ होने से बचा लिया।