बिहार के कई हिस्सों में मॉनसून की बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

बिहार में मॉनसून का असर देखने के लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दूसरी ओर इसने अभी तक अपनी रफ्तार नहीं पकड़ी है. इस साल बिहार में मॉनसून ने काफी देर से दस्तक दी है. इसके साथ ही जितनी उम्मीद थी, उससे काफी कम बारिश देखने को मिल रही है. मॉनसून की बारिश उत्तर बिहार में देखने को तो मिल रही है, लेकिन दक्षिण बिहार में लोग अभी भी इसके आने के इंताजर में आस लगाए बैठे हैं. वहीं प्रदेश के जिलों में तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है।

बिहार में आखिर कब बरसेगा मॉनसून: इन दिनों दक्षिण बिहार के कुछ इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिल रही है. बारिश में कमी की वजह से धान की फसल लगाने वाले किसानों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. बारिश को लेकर पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने कुछ इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मॉनसून फिलहाल झारखंड से होते हुए बिहार के रक्सौल से गुजर रहा है. इस वजह उत्तर बिहार के जिलों सारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और सुपौल के कई जगहों पर बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है।

कई जिलों में कम हुआ पारा: बता दें कि बादल छाए होने की वजह से कई जिलों में तापमान में कमी देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटे में मोतिहारी का तापमान सबसे कम 23.2 डिग्री सेल्सियस देखने को मिला है. इसी के साथ मौसम विज्ञान केंद्र ने सुपौल, अररिया और किशनगंज में भारी बारिश की संभावना जताई है।

राजधानी पटना में कब होगी बारिश?: राजधानी पटना में लोग मॉनसून की झमाझम बारिश का इंतजार कर रहे हैं. मौसम विज्ञान की मानें तो पटना, नवादा, गया, जहानाबाद, बेगूसराय, शेखपुरा, लखीसराय और नालंदा में 28 जून तक हल्की बारिश हो सकती है. इसके बाद 29 जून से 2 जुलाई तक भी कई जिलों में बारिश के आसार हैं।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

अररिया शिक्षिका हत्या कांड का खुलासा: गलत पहचान में हुई सुपारी किलिंग, मुख्य साजिशकर्ता महिला सहित तीन गिरफ्तार
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 5, 2025

Share अररिया, 05 दिसंबर 2025 अररिया जिले की शिक्षिका शिवानी वर्मा हत्याकांड का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जांच में सामने आया है कि यह हत्या सुपारी किलिंग का…

Continue reading
पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने भागलपुर में श्राद्धकर्म के उपरांत दी श्रद्धांजलि, नारीशक्ति सावित्री मिश्र जी से प्राप्त किया आशीर्वाद
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 5, 2025

Share भागलपुर, 05 दिसंबर 2025 पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे शुक्रवार को भागलपुर के भिखनपुर स्थित डॉ. उदय कांत मिश्र, डॉ. रविकांत मिश्रा एवं शिक्षाविद् श्री राजीव कांत…

Continue reading