बिहार में मॉनसून की जोरदार एंट्री: पटना समेत कई जिलों में भारी बारिश, बिजली गिरने का अलर्ट

Screenshot 2025 05 29 22 18 33 746 com.whatsapp editScreenshot 2025 05 29 22 18 33 746 com.whatsapp edit

पटना, 20 जून 2025:

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के बिहार में प्रवेश करते ही राज्य का मौसम पूरी तरह बदल गया है। खासकर दक्षिण बिहार के जिलों में लगातार भारी बारिश दर्ज की जा रही है। भारतीय मौसम विभाग, पटना ने शुक्रवार के लिए तेज बारिश, वज्रपात और तेज हवाओं को लेकर अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का खतरा

मौसम विभाग के अनुसार, गया, नवादा, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, बांका और जमुई जैसे जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना है। इन इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। साथ ही मेघ गर्जन और बिजली गिरने की चेतावनी भी दी गई है।

बिहार मौसम विभाग की चेतावनी: “लोग सावधानी बरतें, खुले मैदान, पेड़ों या बिजली के खंभों के नीचे खड़े होने से बचें।”

पटना, भोजपुर और बक्सर समेत अन्य जिलों में भी बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण पश्चिम और दक्षिण मध्य बिहार के जिलों — पटना, बक्सर, भोजपुर, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, और शेखपुरा में भी अधिक बारिश हो सकती है। राजधानी पटना में गुरुवार रात से लगातार झमाझम बारिश हो रही है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

अगले तीन दिन ऐसा ही रहेगा मौसम

बिहार में वर्षा की सक्रियता अभी कम से कम तीन दिन तक जारी रहने की संभावना है। दक्षिण बिहार के बाकी जिलों और उत्तर बिहार के सभी जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने गया, नवादा और औरंगाबाद के लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है।

गुरुवार को कहां-कितनी बारिश हुई

बीते 24 घंटों में राज्य के विभिन्न जिलों में बारिश का आंकड़ा इस प्रकार रहा:

  • गया: 130.2 मिमी (सबसे अधिक)
  • नवादा (ककोलत): 120 मिमी
  • औरंगाबाद: 58.4 मिमी
  • पश्चिम चंपारण: 50.2 मिमी
  • पूर्वी चंपारण और सीतामढ़ी: 48 मिमी
  • लखीसराय: 38.4 मिमी
  • मुंगेर: 33.8 मिमी

तापमान में भी गिरावट

भारी बारिश की वजह से राज्यभर में तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। पटना का अधिकतम तापमान 2.5 डिग्री घटकर 33.5 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है। वहीं, गोपालगंज में राज्य का सर्वाधिक तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राज्य का औसत तापमान इस समय 32 डिग्री के आसपास बना हुआ है।

whatsapp