जन सुराज यात्रा के दौरान पूर्वी चंपारण पहुंचे प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मोतिहारी दौरे और उनके बयान पर तीखा हमला बोला। अरेराज के सोमेश्वरनाथ उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित बिहार बदलाव सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा,
“मोदी जी यही चाहते हैं कि आप बुड़बक बनकर मोतिहारी को मुंबई बनने का सपना देखें और उनको वोट देते रहें।”
“मोतिहारी को मुंबई” बयान पर सवाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दिन पहले अपनी रैली में कहा था कि “हम मोतिहारी को मुंबई जैसा बनाएंगे”, जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए PK ने कहा,
“मोदी जी की न कोई ठोस योजना है, न कोई दिशा। ये वही लोग हैं जो पटना को पुणे बनाने की बात करते हैं। चीनी मिल का क्या हुआ? सेंट्रल यूनिवर्सिटी का क्या हुआ? ये चाहते हैं कि लोग पहले जो कहा गया था, वो भूल जाएं और अब एक नया सपना देखना शुरू करें।”
“संजय जायसवाल बैटिंग कर रहे हैं, असली बैट्समैन गायब है”
PK ने भाजपा सांसद संजय जायसवाल और उनके भाई, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पर भी निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि
“संजय जायसवाल अपने बड़े भाई के लिए रनर की तरह बैटिंग कर रहे हैं। दिलीप जायसवाल पर हत्या और सिखों के कॉलेज पर कब्जा करने जैसे गंभीर आरोप हैं, और वे खुद छुप गए हैं। लेकिन असली बैट्समैन तो गया ही गया, अब ये रनर भी जाएंगे।”
“मैं तीन साल से बिना सुरक्षा के चल रहा हूं”
बिहार में बढ़ते अपराध और PK की सुरक्षा पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा,
“मैं पिछले तीन साल से बिना किसी सरकारी सुरक्षा के बिहार की सड़कों पर घूम रहा हूं। मेरे साथ हजारों युवा भी हैं। हमें डर नहीं है क्योंकि बिहार के युवा हमारे साथ खड़े हैं। किसी की हिम्मत नहीं कि मुझे कुछ कर सके।”
जन संवाद और यात्रा जारी
प्रशांत किशोर की ‘बिहार बदलाव यात्रा’ राज्य के विभिन्न जिलों और प्रखंडों में लगातार जारी है। इस दौरान वे न केवल आम जनता से संवाद कर रहे हैं, बल्कि पत्रकारों के तीखे सवालों का भी खुलकर जवाब दे रहे हैं।


