पटना | 31 जुलाई 2025: राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ स्थित एम्स अस्पताल में बुधवार रात शिवहर के विधायक चेतन आनंद के साथ कथित बदसलूकी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि विधायक एक बीमार परिचित से मिलने अपने समर्थकों के साथ एम्स पहुंचे थे, जहां सुरक्षा गार्डों से तीखी नोकझोंक हुई, जो देखते ही देखते गाली-गलौज और धक्का-मुक्की तक पहुंच गई।
विधायक की तरफ से थाने में दर्ज हुई शिकायत
विधायक चेतन आनंद ने फुलवारी शरीफ थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि अस्पताल में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार और हाथापाई की। उन्होंने कहा कि उन्हें करीब आधे घंटे तक ‘बंधक’ बनाकर रखा गया और समर्थकों को भी अपमानित किया गया।
पुलिस ने लिया मामला संज्ञान, दोनो पक्षों से शिकायत
पटना सिटी एसपी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बीते रात एम्स में दो पक्षों के बीच गाली-गलौज और मारपीट की शिकायतें दर्ज हुई हैं।
“एक पक्ष से डॉक्टर आयोशी सिंह द्वारा लिखित शिकायत दी गई है, वहीं दूसरी तरफ एम्स प्रशासन ने भी अपने स्तर से शिकायत दर्ज कराई है। विधायक चेतन आनंद की ओर से भी थाने में आवेदन दिया गया है।”
पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है, और सभी पक्षों से पूछताछ की जा रही है।
“जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी,” — सिटी एसपी।
राजनीति में गरमाया मामला
घटना के बाद यह मामला राजनीतिक रंग भी लेने लगा है। चेतन आनंद ने इसे जनप्रतिनिधि के सम्मान से जुड़ा मामला बताते हुए कहा, “एक विधायक के साथ अस्पताल परिसर में इस तरह की बदसलूकी अत्यंत निंदनीय है। अगर हमें ही अपमानित किया जा सकता है, तो आम जनता के साथ क्या होता होगा?”


