भागलपुर में विधायक अजीत शर्मा ने किया नाला और जलापूर्ति निर्माण का शिलान्यास, स्थानीय लोग हुए खुश

भागलपुर, 26 सितंबर 2025: भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा ने जिले के विभिन्न वार्डों में सड़क, नाला और जलापूर्ति निर्माण का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। इस मौके पर स्थानीय पार्षद, कांग्रेस कार्यकर्ता और सैकड़ों निवासी उपस्थित रहे।


वार्ड 29 – नया टोला जीरोमाइल और मुसहरी टोला

  • समय: दोपहर 4:00 बजे
  • कार्य: सैनिक/अर्द्धसैनिक कैन्टिन से नागो यादव की दुकान तक एवं मुकेश यादव के घर से प्रदीप पासवान के घर तक नाला निर्माण
  • लागत: ₹9,03,600
  • उद्घाटन: विधायक श्री अजीत शर्मा ने किया
  • समय: दोपहर 4:15 बजे
  • कार्य: वार्ड 29 मुसहरी टोला में काली स्थान के समीप जलापूर्ति निर्माण
  • लागत: ₹6,52,000
  • लाभ: स्थानीय लोगों की जल समस्या दूर होगी, पीने के पानी की सुविधा सुनिश्चित होगी

इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि नंद गोपाल, सोईन अंसारी, नगर अध्यक्ष खुशबू देवी, पंडित मांझी, नीलाम देवी, विजय पासवान और विनय यादव सहित सैकड़ों स्थानीय निवासी और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।


वार्ड 20 – बजरंगी साह लेन

  • समय: शाम 5:00 बजे
  • कार्य: दुर्गा स्थान से जलान जी के घर तक एवं भिखारी यादव के घर से विवेक कश्यप के मकान तक सड़क और नाला निर्माण
  • लागत: ₹7,31,000
  • उद्घाटन: विधायक श्री अजीत शर्मा ने किया

इस मौके पर पार्षद शांडिल्य नंदीकेश, सोईन अंसारी, नगर अध्यक्ष अरुण यादव, अनुज यादव, मंगल यादव, सौरभ पारिख और नगर अध्यक्ष सौरव राज उपस्थित थे।

स्थानीय लोगों ने कहा कि यह कार्य क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं को दूर करने में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने विधायक श्री अजीत शर्मा को उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद और शुभकामनाएं दी।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    इंडिगो संकट पर सरकार की सख़्ती: एयरलाइंस के किराए पर फेयर कैप लागू, यात्रियों को बड़ी राहत

    Continue reading
    बिहार के नवनिर्वाचित विधायकों को मिले आधुनिक सरकारी आवास, 44 एकड़ में बना परिसर

    Continue reading