पटना: MIT मुजफ्फरपुर के छात्र का भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में वैज्ञानिक सहायक (श्रेणी- 1) के पद पर चयन हुआ है। जानकारी के मुताबिक, अत्र्तगत संचालित एम० आई० टी० विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के मुजफ्फरपुर के सत्र 2020.24 के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्र सागर कुमार का चयन भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में वैज्ञानिक सहायक (श्रेणी-1) के पद पर किया गया। छात्र सागर कुमार के चयन होने पर बहुत बहुत बधाई।