Screenshot 2025 06 16 16 32 11 962 com.whatsapp edit
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर। नवगछिया पुलिस जिला के खरीक थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बच्चे के साथ अमानवीय व्यवहार और जबरन चोरी करवाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि इलाके के कुछ किशोरों ने पिछले डेढ़ महीने से डरा-धमका कर नाबालिग से चोरी करवाई और पैसे नहीं देने पर उसकी बेरहमी से पिटाई की जाती थी।

पीड़ित परिवार ने बताया कि आरोपी किशोर चोरी की रकम छीन लेते थे और विरोध करने पर लकड़ी से बुरी तरह पीटते थे। मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले का खुलासा तब हुआ जब 8 जून को घर से रुपये गायब होने पर परिजनों ने बच्चे से सख्ती से पूछताछ की। इसके बाद पूरी वारदात सामने आई, जिसमें अब तक करीब 45 हजार रुपये की चोरी की बात उजागर हुई है।

परिजनों ने खरीक थाना में लिखित शिकायत दी, लेकिन कार्रवाई नहीं होने का आरोप लगाते हुए एसपी कार्यालय पहुंचे। परिवार का आरोप है कि थाना पुलिस ने आरोपियों को बचाने की कोशिश की और प्राथमिकी में उनके नाम नहीं जोड़े।

मामला संज्ञान में आते ही एसपी ने जांच का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। वहीं, पीड़ित परिवार ने प्रशासन से आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।