Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सहरसा के रेड लाइट एरिया से नाबालिग लड़की का रेस्क्यू, 5 साल पहले ट्रेन में माता-पिता से बिछड़ गई थी

ByLuv Kush

अप्रैल 9, 2025
IMG 3253

बच्ची ने बताया कि वो करीब छह-सात साल की थी उसी समय अपने मां-बाप से किसी रेलवे स्टेशन पर बिछड़ गई थी. जिसके बाद मानव व्यापार करानेवालों के चंगुल में फंस गई.

सहरसा में नाबालिग लड़की का रेस्क्यू: डीएसपी कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि सोमवार की देर शाम डायल-112 टीम को रेड लाइट एरिया से एक बच्ची ने जानकारी दी कि उसके साथ जबरन देह व्यापार कराया जा रहा है. सूचना पुलिस अधीक्षक को दी गई. एसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया.

आरोपी का घर सील: गठित टीम द्वारा रेड लाइट एरिया में छापेमारी की गई. इस दौरान एक कमरे से एक नाबालिग बच्ची को बरामद किया गया. पुलिस ने देह व्यापार में शामिल विराज नट को गिरफ्तार किया गया. वहीं पुलिस ने आरोपी के घर को सील कर दिया है.

5 साल पहले मां-बाप से बिछड़ गई थी :काउंसलिंग के दौरान बच्ची ने पुलिस को बताया कि वो करीब 5 साल की थी उसी समय अपने मां-बाप से किसी रेलवे स्टेशन पर बिछड़ गई थी. जिसके बाद मानव व्यापार करानेवालों के चंगुल में फंस गई. घर का काम कराने के नाम पर बच्ची को लाया गया था. जहां कुछ सालों के बाद जबरन उससे देह व्यापार कराए जाने लगा.

पुलिस से मांगी थी हेल्प: डीएसपी ने बताया बच्ची अपना घर नेपाल के बॉर्डर इलाके में बता रही है. बच्ची ने बताया कि लगातार शोषण से परेशान होकर उसने डायल 112 टीम को सूचना दी. जिसके बाद पहुंची पुलिस ने उसे मुक्त कराया गया.

“सहरसा रेड लाइट से एक नाबालिग लड़की का रेस्क्यू किया गया है. आरोपी के घर को मंगलवार सील कर दिया गया है. आरोपी के खिलाफ देह व्यापार और ह्यूमन ट्रैफिकिंग का मामला सहरसा सदर थाने में दर्ज किया गया है. आरोपी को न्यायिक हिरासत दिया गया है.” – कमलेश्वरी प्रसाद सिंह, डीएसपी 2, सहरसा

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *