Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

समोसा के लिए नाबालिग लड़के की पीट-पीटकर हत्या, जुआ में जीते थे 10 रुपए; खर्च नहीं करने पर गई जान

ByLuv Kush

फरवरी 10, 2025
IMG 0836

गोपालगंज में आपसी विवाद को लेकर एक किशोर की गला दबाकर हत्या कर दिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। किशोर का शव गांव के बाहर खेत से बरामद किया गया है। घटना नगर थाना क्षेत्र के मठिया गांव की है।

मृतक कमरुद्दीन मियां का 15 वर्षीय पुत्र जफरुद्दीन बताया गया है। सोमवार को मृतक जफरुद्दीन का शव खेत में पड़ा हुआ देखा गया। शव को देखने के लिए लिए लोगों की भारी भीड़ जुट गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और पूरे मामले की जांच में जुट गयी।

इस सनसनीखेज वारदात के बाद एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच करने में जुट गयी है। वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है। आशंका जताई जा रही है कि जुए के खेल में हार-जीत को लेकर विवाद हुआ था और इसी विवाद को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया है हालांकि पुलिस व परिजन कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं।

ग्रामीण दबी जुबान कहते हैं कि किशोर ने जुए में 10 रुपया जीत गया था।  उसके साथ जुआ खेल रहे लोग समोसा खिलाने की बात कहने लगे। किशोर के इनकार करने पर गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गए। नगर इंस्पेक्टर ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि एक 15 वर्षीय बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी गयी है। इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *