Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20230622 185528996

पटना सीएम नीतीश कुमार के करीबी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बेगूसराय में अपने साले के यहां ईडी और इनकम टैक्स की छापेमारी को लेकर मोदी सरकार पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि हमारे संबंधी के यहां सुबह से छापेमारी हो रही है. कौन-कौन लोग गए हैं, यह मुझे पता नहीं है लेकिन कुछ लोग गए हैं जांच पड़ताल कर रहे हैं।

विजय चौधरी ने कहा कि हमारे संबंधी बिहार के सबसे अधिक टैक्स देने वाले हैं, बिजनेस करने वालों में से हैं. उसके बावजूद जब लोगों ने भेजा है तो क्यों भेजा है मुझे पता नहीं. क्योंकि सबसे अधिक टैक्स देने वाले लोगों में से हैं. कहीं हमारे संबंधी हैं, यह तो कारण नहीं है?

हम जदयू के मंत्री हैं और हमारे संबंधी हैं और कल बिहार में विपक्षी दलों की बैठक होने जा रही है. केंद्र सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए 2024 के चुनाव में तो यह सब परिपेक्ष्य बैकग्राउंड में है ही. जांच करने के लिए गए हैं, देखिए जांच में क्या निकलता है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें