WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
Screenshot 2025 10 01 08 48 30 220 com.whatsapp edit

बांका। बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री जयंत राज को फेसबुक मैसेंजर पर आपत्तिजनक पोस्ट और जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को बांका पुलिस ने पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया।

22 सितंबर को मंत्री जयंत राज के फेसबुक अकाउंट के मैसेंजर पर एक आपत्तिजनक संदेश मिला था। मंत्री के आप्त सचिव (बाह्य) मोहन कुमार सिंह के आवेदन पर अमरपुर थाना में कांड संख्या-677/25 दर्ज की गई थी। इस मामले में बीएनएस की धारा 111/352/351(2), आर्म्स एक्ट की धारा 25(9) तथा आईटी एक्ट की धारा 66E और 67 लगाई गई।

पुलिस अधीक्षक बांका के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमर विश्वास और साइबर सेल डीएसपी अनुपेश नारायण के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। तकनीकी जांच के बाद आरोपी की पहचान संदीप पासवान (पिता- चितन पासवान, निवासी सलेमपुर, थाना अमरपुर, जिला बांका) के रूप में हुई। लोकेशन पंजाब के लुधियाना में मिलने के बाद पुलिस टीम ने वहां छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के दौरान घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद किया गया। आरोपी को विधिवत बांका लाया गया है।

गिरफ्तार आरोपी:

  • संदीप पासवान, पिता-चितन पासवान, निवासी सलेमपुर, थाना अमरपुर, जिला बांका

बरामदगी:

  • एक मोबाइल फोन

छापेमारी दल:

  • पंकज कुमार झा, थानाध्यक्ष अमरपुर
  • विनोद कुमार, अमरपुर थाना
  • बच्चन कुमार राम, डीआईयू
  • पंकज कुमार, अमरपुर थाना

 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें