FB IMG 1744763208574

सुलतानगंज (भागलपुर)। सुलतानगंज थाना क्षेत्र के घोरघट गांव में मंगलवार को पुलिस ने एक अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। छापेमारी के दौरान मौके से एक कटा, दो अर्द्धनिर्मित पिस्टल, 4 कारतूस, 4 मैगजीन, 3 ड्रिल मशीन सहित हथियार बनाने के कई उपकरण बरामद किए गए। हालांकि फैक्ट्री का संचालक पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गया।

थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। पुलिस को जानकारी मिली थी कि घोरघट में एक घर में अवैध हथियार तैयार किए जा रहे हैं। इसके बाद छापेमारी की गई, जिसमें भारी मात्रा में हथियार बनाने के औजार और अधबने हथियार मिले।

छापेमारी के दौरान जब्त सामान:

  • 1 देसी कट्टा
  • 2 अर्द्धनिर्मित पिस्टल
  • 4 कारतूस
  • 4 मैगजीन
  • 3 ड्रिल मशीन
  • हथियार निर्माण के अन्य उपकरण

फरार आरोपी की तलाश जारी
पुलिस ने बताया कि संचालक मोहम्मद शरीफ छापेमारी से पहले फरार हो गया है। उसे पकड़ने के लिए छापेमारी टीम गठित की गई है। प्रारंभिक जांच में यह भी संकेत मिले हैं कि इस फैक्ट्री में पिछले कई महीनों से हथियारों का निर्माण चल रहा था।