पटना, 15 जुलाई।विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर बिहार सरकार द्वारा आयोजित पांच दिवसीय मेगा जॉब फेयर-2025 का समापन सोमवार को हुआ। राजधानी के दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन संस्थान में आयोजित इस मेगा जॉब फेयर ने राज्य के हजारों युवाओं के सपनों को उड़ान दी है। इस अवसर पर देश की 80 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों ने 4,000 से अधिक युवाओं को नौकरियों के लिए चयनित किया, जिनमें कई को विदेशों में उच्च पैकेज पर अवसर मिले।
रोहित को जापान में 24 लाख का सालाना पैकेज
बिहार के रोहित कुमार गुप्ता को एआईईएचएस डेवलपमेंट कंपनी ने जापान में सालाना 24 लाख रुपये के पैकेज पर नौकरी दी है। वहीं इसी कंपनी ने रेहान और मुस्कान को दुबई में क्रमशः 12 लाख और 11.5 लाख रुपये के सालाना पैकेज पर चयनित किया है।
देश में भी मिला रोजगार
एमआरएफ जैसी प्रतिष्ठित कंपनी ने पंकज, ददन कुमार और आशुतोष राज को तीन-तीन लाख के सालाना पैकेज पर नियुक्त किया है। ये सभी उम्मीदवार भारत में ही सेवाएं देंगे।
40 हजार युवाओं ने कराया निबंधन
श्रम संसाधन विभाग के सचिव दीपक आनंद ने जानकारी दी कि 40,000 से अधिक युवाओं ने इस जॉब फेयर में भाग लिया, जिनमें से कई को उनकी योग्यताओं के अनुरूप नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। समापन दिवस पर श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
कौशल विकास और नई दिशा
कार्यक्रम के दौरान ‘स्विंग स्टेटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ और ‘लवली क्रिएशन’ जैसी दो कंपनियों के साथ विभाग ने त्रिपक्षीय समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए। ये कंपनियां बिहार के युवाओं को नवीनतम तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करेंगी।
दीपक आनंद ने युवाओं से अपील की कि वे शुरुआत में धैर्य रखें और जल्दी-जल्दी कंपनियां न बदलें, ताकि उन्हें स्थायित्व और अनुभव दोनों मिल सके। उन्होंने कहा कि आज के समय में क्लाउड कंप्यूटिंग और एआई जैसे क्षेत्रों में अपार संभावनाएं हैं, और युवाओं को इन क्षेत्रों की ओर आगे बढ़ना चाहिए।
