भागलपुर में विशेष पुनरीक्षण को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के विशेष प्रेक्षक की बैठक

भागलपुर, 30 अगस्त 2025।भारत निर्वाचन आयोग के विशेष प्रेक्षक (निर्वाचक सूची) श्री भारत खेड़ा की अध्यक्षता में शनिवार को भागलपुर के समीक्षा भवन में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) 2025 को लेकर राजनीतिक दलों के जिला प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित हुई।

बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने जिले की निर्वाचन व्यवस्था की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि—

  • पहले जिले में कुल 2263 मतदान केंद्र थे। 1200 मतदाता प्रति केंद्र के आधार पर युक्तिकरण के बाद 415 नए केंद्र बनाए गए, जिससे अब कुल संख्या 2678 हो गई है।
  • जिले में कुल 21,58,317 मतदाता हैं। इनमें 11,12,155 पुरुष, 10,46,058 महिला और 104 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं।
  • जेंडर रेशियो 947 तथा EP रेशियो 0.56 है।
  • प्रारूप प्रकाशन से पहले मतदाताओं की संख्या 24,00414 थी, जबकि प्रारूप प्रकाशन में यह घटकर 21,55,802 रह गई है।
  • इस दौरान प्रपत्र 6 के 20,544, प्रपत्र 7 के 8,705 और प्रपत्र 8 के 20,172 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

विशेष प्रेक्षक के निर्देश

श्री भारत खेड़ा ने राजनीतिक दलों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि SIR का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई योग्य मतदाता छूटे नहीं और कोई अवैध मतदाता सूची में न रहे। उन्होंने बताया कि:

  • दावा-आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि 1 सितंबर 2025 है।
  • 25 सितंबर तक ईआरओ सत्यापन करेंगे और 30 सितंबर को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी।
  • दावा-आपत्ति की प्रतिदिन की स्थिति आयोग की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।

उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी व्यक्ति की उम्र 17 वर्ष 3 माह हो गई है तो उसे भी प्रपत्र-6 भरने हेतु प्रोत्साहित किया जाए। इसके साथ शैक्षणिक प्रमाण पत्र, 2003 की मतदाता सूची में माता-पिता के नाम का साक्ष्य और हम भारत के रहने वाले हैं यह घोषणा पत्र देना आवश्यक होगा।

31 अगस्त को सभी मतदान केंद्रों पर शिविर

डीएम डॉ. चौधरी ने बताया कि 31 अगस्त (रविवार) को पूर्वाह्न 10:30 बजे से अपराह्न 1:00 बजे तक जिले के सभी मतदान केंद्रों पर शिविर लगेगा। इसमें बीएलओ प्रपत्र 6, 7 और 8 प्राप्त करेंगे।

बैठक धन्यवाद ज्ञापन के साथ संपन्न हुई।

 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Kumar Aditya

    Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.

    Related Posts

    वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने दी नीतीश कुमार को बधाई, 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने पर रचा इतिहास

    Share पटना। बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को 10वीं बार शपथ लेने पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन ने औपचारिक पत्र जारी कर हार्दिक बधाई दी है। संस्था ने…

    टीबी-मुक्त भारत की दिशा में बड़ा कदम: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने बिहार के सांसदों के साथ की उच्चस्तरीय बैठक, जन-आंदोलन की अपील

    Share भारत को टीबी-मुक्त बनाने के राष्ट्रीय लक्ष्य को गति देने के उद्देश्य से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज संसद भवन ऐनेक्सी में बिहार के सांसदों…