Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मैट्रिक बोर्ड परीक्षा की कॉपियां और OMR शीट जलकर राख, एग्जाम सेंटर पर शॉर्ट सर्किट से लगी आग

ByLuv Kush

फरवरी 21, 2025
IMG 1255

बिहार में इन दिनों मैट्रिक बोर्ड परीक्षा का आयोजन करवाया जा रहा है। राज्य के अंदर अलग -अलग जिलों में इसके सेंटर बनाए गए हैं। इसके साथ ही इस परीक्षा को लेकर सुरक्षा के भी कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। लेकिन,अब हम आपको एक ऐसी खबर बताने जा रहे हैं। जिससे ऐसा भी हो सकता है कि बिहार बोर्ड इस जगह की परीक्षा वापस से आयोजित करवाए।

दरअसल, बिहार के शेखपुरा के बरबीघा शहर में स्थित आदर्श टाउन हार्ड स्कूल में बिजली के शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग से स्कूल का कार्यालय कक्ष पूरी तरह जलकर राख हो गया। स्कूल में चल रही मैट्रिक परीक्षा की सादी कॉपियां और OMR शीट नष्ट हो गईं। परीक्षार्थियों की उपस्थिति पंजी और छात्रों से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज भी आग की चपेट में आ गए।

इसके अलावा कार्यालय में रखे कंप्यूटर, फर्नीचर और पंखे भी जलकर खाक हो गए। गुरुवार सुबह स्थानीय पुलिस को कमरे से धुआं निकलता दिखा। पुलिस ने तुरंत शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन को सूचित किया। स्कूल के प्राचार्य देवेंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

इधर, इसको लेकर मिशन थानाध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी और बरबीधा थानाध्यक्ष वैभव कुमार मौके पर मौजूद हैं। प्रारंभिक जांच में आग का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। पुलिस घटना की विस्तृत जांच कर रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *