बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शनिवार दोपहर आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के लिए मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनन्द किशोर प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है।
जानकारी के अनुसार, बिहार बोर्ड 17 से 25 फरवरी को मेट्रिक की परीक्षा का आयोजन होगा। इसका रिजल्ट मार्च या अप्रैल में जारी हो जाएगा। वहीं इंटर परीक्षा एक फरवरी से 15 फरवरी से शुरू होगी। अब प्रथम स्थान पाने वाले छात्रों को एक लाख की जगह दो लाख की राशि दी जाएगी। ऐसे ही दूसरे स्थान को डेढ़ लाख और तीसरे को एक लाख की राशि दी जाएगी। बोर्ड ने राशि को दोगुना कर दिया है।
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि इंटर परीक्षा में 12 लाख 89 हजार 601 और मीट्रिक की परीक्षा 15 लाख 81 हजार 79 छात्रों ने फॉर्म भरा है। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने यह भी जानकारी दी कि अब प्रथम स्थान पाने वाले छात्रों को एक लाख की जगह दो लाख की राशि दी जाएगी। ऐसे ही दूसरे स्थान को डेढ़ लाख और तीसरे को एक लाख की राशि दी जाएगी। बोर्ड ने राशि को दोगुना कर दिया है। डेटशीट आधिकारिक वेबसाइटों biharboardonline.com या secondary.biharboardonline.comऔर secondary.biharboardonline.com से डाउनलोड की जा सकती है। बिहार में 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी के बीच और 12वीं की परीक्षा एक फरवरी से आयोजित की जाएंगी।
मालूम हो कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए डमी प्रवेश पत्र पहले ही जारी कर दिए हैं। छात्रों को 12 दिसंबर तक एडमिट कार्ड के विवरण में सुधार के लिए अनुरोध प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं के सभी विषयों के मॉडल पेपर भी जारी कर दिए गए हैं। ऐसे में छात्रों को बिना समय गवांते हुए अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।