भागलपुर स्टेशन पर ‘स्वच्छता ही सेवा – 2025’ के तहत व्यापक स्वच्छता अभियान

मालदा, 30 सितंबर 2025:देशव्यापी अभियान “स्वच्छता ही सेवा – 2025”, जो 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक “स्वच्छोत्सव” विषय के तहत मनाया जा रहा है, के तहत पूर्वी रेलवे, मालदा मंडल ने आज भागलपुर स्टेशन पर व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया।

यह अभियान मंडल रेल प्रबंधक श्री मनीष कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन और वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता श्री प्रदीप दास (EnHM), मालदा के पर्यवेक्षण में आयोजित किया गया।

अभियान की मुख्य बातें

  • भागलपुर स्टेशन के कोलकाता छोर से लेकर लेवल क्रॉसिंग तक गहन सफाई की गई।
  • कुल 11 ट्रैक्टर लोड कचरा (लगभग 1100 CFT) इकट्ठा कर जिम्मेदारीपूर्वक निपटाया गया।
  • अभियान का उद्देश्य स्थानीय निवासियों, दुकानदारों और अन्य हितधारकों द्वारा रेलवे ट्रैक और स्टेशन के आस-पास कचरा फेंकने की आदत को रोकना था। इससे रेलवे संपत्ति को नुकसान, पर्यावरणीय प्रदूषण और कर्मचारियों के लिए असुविधा पैदा हो रही थी।

जनता से अपील

पूर्वी रेलवे, मालदा मंडल ने स्थानीय निवासियों, दुकानदारों और हितधारकों से अनुरोध किया है कि वे रेलवे ट्रैक और स्टेशन परिसर के पास कचरा न फेंकें और केवल निर्धारित कचरा संग्रहण एवं निपटान सुविधाओं का उपयोग करें। इससे स्टेशन का वातावरण साफ-सुथरा, सुरक्षित और स्वास्थ्यवर्धक रहेगा। जनता का सहयोग इस दिशा में बेहद महत्वपूर्ण है।


WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading