मारुति सुजुकी ने शुरू किया e विटारा का प्रोडक्शन, जानें फीचर्स और संभावित कीमत

नई दिल्लीः मारुति सुजुकी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV e विटारा का प्रोडक्शन गुजरात के हंसलपुर प्लांट में आधिकारिक तौर पर शुरू कर दिया है। यह कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार है, जिसे न केवल भारतीय बाजार में बेचा जाएगा बल्कि करीब 100 अंतरराष्ट्रीय बाजारों में एक्सपोर्ट भी किया जाएगा। e विटारा को ऑटो एक्सपो 2025 में प्रदर्शित किया गया था, जिसके बाद से ही ग्राहकों के बीच इसका बेसब्री से इंतजार हो रहा है।

दो बैटरी पैक ऑप्शन

e विटारा दो बैटरी पैक ऑप्शन में उपलब्ध होगी – 61.1kWh और 48.8kWh। दोनों बैटरी पैक एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर से लैस होंगे और कंपनी का दावा है कि यह SUV एक बार चार्ज करने पर 500 किमी तक की रेंज देगी।

  • DC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट: 0 से 80% चार्जिंग सिर्फ 50 मिनट में।

वेरिएंट और कलर ऑप्शन

2025 e विटारा तीन वेरिएंट में लॉन्च होगी – डेल्टा, ज़ेटा और अल्फा
ग्राहक 10 कलर ऑप्शंस में से चुनाव कर पाएंगे, जिनमें शामिल हैं:

  • सिंगल टोन: ओपुलेंट रेड, ब्लूइश ब्लैक, आर्कटिक व्हाइट, ग्रैंड्योर ग्रे, स्प्लेंडिड सिल्वर, नेक्सा ब्लू।
  • ड्यूल टोन (ब्लूइश ब्लैक रूफ के साथ): लैंड ब्रीज़ ग्रीन, स्प्लेंडिड सिल्वर, ओपुलेंट रेड, आर्कटिक व्हाइट।

खास फीचर्स

नई e विटारा में कई प्रीमियम फीचर्स मिलेंगे, जैसे:

  • LED प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और तीन-पॉइंट LED DRLs
  • इलेक्ट्रिक सनरूफ
  • ADAS सूट और 360-डिग्री कैमरा
  • वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और वायरलेस मोबाइल चार्जर
  • ड्यूल 10-इंच स्क्रीन
  • सात एयरबैग्स
  • ड्राइव मोड्स, 18-इंच अलॉय व्हील्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और फॉग लाइट्स

कितनी होगी कीमत?

मारुति सुजुकी ने अभी तक ऑफिशियल कीमत का ऐलान नहीं किया है। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि e विटारा की कीमत 20 लाख से 25 लाख रुपये के बीच हो सकती है। कंपनी सितंबर 2025 में इसकी कीमत की घोषणा कर सकती है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    उद्यमियों की सुरक्षा के लिए बिहार में बनेगा BISF, CISF मॉडल पर तैयार होगी नई औद्योगिक सुरक्षा बल; निवेश बढ़ाने की बड़ी तैयारी

    Continue reading
    न्यायिक व्यवस्था में बड़ा सुधार: बिहार में 100 फास्ट ट्रैक कोर्ट का होगा गठन, 79 अदालतें आर्म्स एक्ट के मामलों की सुनवाई करेंगी

    Continue reading