Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार कैडर के चार DG समेत कई IPS अफसर 2025 में हो रहे सेवानिवृत

ByLuv Kush

दिसम्बर 10, 2024
IMG 7684 jpeg

बिहार में अगले साल कई बड़े आईपीएस अधिकारी जो चर्चित चेहरे रहे हैं, सेवानिवृत हो जाएंगे. यानि वे अंतिम पारी खेल रहे हैं. डीजी रैंक में कुल आठ आईपीएस अधिकारी हैं, इनमें पचास फीसदी अधिकारी 2025 में रिटायर हो जाएंगे. वहीं एडीजी रैंक में कुल 29 आईपीएस अफसर हैं. जिसमें एक अधिकारी अगले साल सेवानिवृत होंगे. आईजी रैंक में वर्तमान में 20 अफसर हैं, इनमें दो अधिकारी अगले साल सेवानिवृत होंगे. डीआईजी रैंक में पांच और एसपी रैंक के 2 अफसर अगले साल सेवानिवृत होंगे.

डीजी रैंक के 50 फीसदी अफसर 2025 में होंगे रिटायर 

बिहार के पुलिस महानिदेशक आलोक राज (1989) 31 दिसंबर 2025 को सेवानिवृत होंगे. यानि वे अगले साल के अंतिम दिन रिटायर होंगे. यानि उनका अभी एक साल से अधिक का कार्यकाल है. सूबे के पूर्व डीजीपी जो केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं, राजविंदर सिंह भट्ठी(1990) 30 सिंतबर 2025 को सेवानिवृत होंगे. पुलिस भवन निर्माण निगम के सीएमडी विनय कुमार(1991) 30 सितंबर 2025 को रिटायर हो रहे हैं. अमरेंद्र कुमार अंबेडकर(1992) 31 जुलाई 2025 को सेवानिवृत होंगे.

एडीजी रैंक में सिर्फ एक अफसर होंगे रिटायर

एडीजी रैंक के अफसरों की बात करें तो कुल 29 अफसर हैं. इनमें बच्चू सिंह मीणा (1996) 30 नवंबर 2025 को सेवानिवृत होंगे. आईजी रैंक में कुल 20 अफसर  हैं. इनमें सुनील कुमार(2004) 31 जनवरी 2025 को सेवानिवृत होंगे. वहीं, आईजी आधुनिकीकरण राजीव रंजन(2005) कीस सेवा 31 दिसंबर 2024 को ही खत्म हो रही है.

डीआईजी-एसपी रैंक में ये अधिकारी होंगे सेवानिवृत

डीआईजी की लिस्ट में कुल 34 नाम हैं. शफीउल हक(2007) 31 मार्च 2025, विकास कुमार(2008) 30 जून 2025,मो. फरोगुद्दीन(2009) 31 अगस्त 2025, बिनोद कुमार(2009) 31 मई 2025, अरविंद कुमार गुप्ता(2010) 31 मार्च 2025 को सेवानिवृत होंगे. वहीं एसपी रैंक में कुल 100 अफसर हैं.इनमें विजय प्रसाद(2012) 31 मार्च 2025 और मो. कासिम(2017) 31 मार्च 2025 को सेवानिवृत होंगे.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *