WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20251017 194117022 scaled

बोधगया, गया: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में बोधगया विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने कुमार सर्वजीत को पांचवीं बार अपना प्रत्याशी बनाया है। नामांकन के बाद सर्वजीत ने ईटीवी भारत से बातचीत में जीत का दावा करते हुए एनडीए और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी पर निशाना साधा।


मांझी पर आरोप: दलित महादलित के नाम पर राजनीति

कुमार सर्वजीत ने कहा,
“मांझी की पार्टी में छह लोगों में तीन उनके परिवार से और दो अगड़ी जाति से हैं। जीतन राम मांझी दलित महादलित समुदाय के नाम पर राजनीति करते हैं, लेकिन टिकट केवल अगड़ी जातियों को देते हैं।”

उन्होंने आरोप लगाया कि दलित-पिछड़ों के नाम पर राजनीति करने वाले नेता अपने समाज को आगे नहीं बढ़ाना चाहते और समाज के नेताओं को पीछे रखकर केवल परिवार और कुछ खास जातियों को लाभ पहुंचा रहे हैं।


जनता के बीच स्थिरता का दावा

सर्वजीत ने कहा,
“लोकतंत्र में प्यार और गुस्सा स्वाभाविक है। कुछ लोग व्यक्तिगत फायदे के लिए भ्रमित हुए थे, लेकिन अब सभी महागठबंधन के साथ हैं। हम समाजवाद के सिद्धांतों के छात्र हैं और विकास एवं समानता के लिए काम करेंगे।”


लोजपा और चिराग पासवान को चुनौती

बोधगया सीट एनडीए के तहत लोजपा (R) के खाते में गई है। कुमार सर्वजीत का इस बार मुकाबला एनडीए समर्थित लोजपा प्रत्याशी से होगा। उन्होंने चिराग पासवान के नेतृत्व पर टिप्पणी करते हुए कहा,
“चिराग पासवान सिर्फ अपने जाति के लिए काम करते हैं। हम सभी जाति और धर्म के लोगों के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।”


बिहार में बदलाव और महागठबंधन

कुमार सर्वजीत ने दावा किया कि बिहार में बदलाव की हवा बह रही है। उन्होंने कहा,
“तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेगा। इस बार भाजपा के सभी गढ़ टूटेंगे। हमारी सरकार बने तो विकास के साथ नौकरी और रोजगार देकर इतिहास रचा जाएगा।”


कुमार सर्वजीत कौन हैं?

  • गया के पूर्व सांसद राजेश पासवान के पुत्र।
  • 2009 के उपचुनाव में पहली बार विधायक बने।
  • 2010 में चुनाव हारे, लेकिन 2015 से लगातार विधायक।
  • महागठबंधन की सरकार में पर्यटन और कृषि विभाग के मंत्री रह चुके हैं।
  • लगातार बोधगया विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय और प्रभावशाली राजनेता माने जाते हैं।

 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें