Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 0817

मणिपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बताया जाता है कि आज ही उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। अमित शाह से मुलाकात के बाद बीरेन सिंह ने बड़ा फैसला लिया। राज्यपाल को सीएम ने इस्तीफा सौंपा है। मुख्यमंत्री के इस्तीफे के बाद मणिपुर में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गयी है।

मणिपुर के CM एन बीरेन सिंह ने 09 फरवरी रविवार की शाम अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपा है। ऐसी उम्मीद जतायी जा रही है कि नए सीएम पर फैसला एक-दो दिन के भीतर लिया जाएगा। बता दें कि मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह पर 21 महीने से जारी हिंसा के कारण काफी दबाव था। एनडीए सरकार से विपक्षी पार्टियां लगातार इसे लेकर सवाल पूछ रही थी।

मिली सूचना के अनुसार राज्यपाल ने उन्हें फिलहाल कार्यवाहक मुख्यमंत्री के तौर पर पद  संभालने को कहा है। बता दें कि  मणिपुर में 3 मई 2023 से कुकी-मैतेई समुदाय के बीच हिंसा जारी है। मणिपुर के CM बीरेन सिंह ने राज्य में हुई हिंसा को लेकर एक महीने पहले माफी मांगी थी।

कहा था कि पूरा साल बहुत दुर्भाग्यपूर्ण रहा है। इसका मुझे बहुत दुख है। 3 मई 2023 से लेकर अभी तक जो कुछ भी हो रहा है, उसके लिए मैं राज्य की जनता से माफी मांगता हूं। पिछले दिनों मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि कई लोगों ने अपने प्रियजन को खो दिया। कई लोगों ने अपना घर छोड़ दिया। मुझे वास्तव में खेद है। मैं माफी मांगना चाहता हूं।

NewsDeatilsf3a988447c4648979f072ef2d5e94f5f26

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें