Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

राम मंदिर पर मेनका गांधी बोलीं- देश की एकता के लिए जरूरी है, पूरे देश में जय-जयकार हो रहा

ByKumar Aditya

जनवरी 4, 2024
GridArt 20240104 141000151 scaled

देश में इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव के पहले सांसद मेनका गांधी ने राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है। सुल्तानपुर में अपने तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन बुधवार को मीडिया से बात करते हुए मेनका ने कहा कि इस देश की एकता के लिए ये मंदिर भी बहुत जरूरी है। एक नवीनता लाता है और हमारे धर्म को बढ़ा देता है।

“अयोध्या के साथ सुल्तानपुर का भी विकास हो”

मेनका ने आगे कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि मंदिर भी बना है और प्रधानमंत्री ने हर-हर चीज को देखा। अब पूरे देश में इस चीज के लिए जय-जयकार हो रहा है। सांसद ने कहा हम इस उम्मीद में हैं कि अयोध्या के साथ सुल्तानपुर का भी विकास हो, क्योंकि हमारे पास भी दो-तीन चीजें हैं जहां राम और सीता प्रवेश किए थे। एक सीताकुंड और दूसरा धोपाप है। हम चाहते हैं कि ये दोनों जगह एक ऐसी जगह बन जाए कि लोग इसे भी आकर देखें।

22 जनवरी को राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह

बता दें कि 22 जनवरी को राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर के इस भव्य समारोह के साक्षी बनेंगे। अयोध्या में भगवान राम के मंदिर में प्राण—प्रतिष्ठा की रस्म आगामी 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर होगी। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी समेत देश की अनेक जानी-मानी हस्तियों को आमंत्रित किया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने 9 नवंबर 2019 को राम जन्म भूमि-बाबरी मस्जिद मामले में फैसला सुनाते हुए विवादित स्थल पर राम मंदिर का निर्माण कराने के आदेश दिए थे। इसके निर्माण के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का गठन किया गया था।