ममता बनर्जी ने महाकुम्भ में भगदड़ की घटनाओं के मद्देनजर मंगलवार को कहा कि महाकुम्भ ‘मृत्यु-कुम्भ’ बन गया है। भाजपा ने ऐतराज जताते हुए इसे श्रद्धालुओं की भावनाओं को आहत करने वाला बताया।
ममता ने पश्चिम बंगाल विधानसभा को संबोधित करते हुए दावा किया, मृतकों की संख्या कम दिखाने के लिए सैकड़ों शवों को छिपा दिया गया। पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महाकुम्भ जैसे पवित्र आयोजन को मृत्यु कुम्भ बताकर करोड़ों हिंदुओं का अपमान किया है। भाजपा प्रवक्ता केके शर्मा ने कहा, ऐसे बयान लोगों की आस्थाओं को चोट पहुंचाने वाले हैं। आंध्र प्रदेश में एनडीए की सरकार में उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने कहा, लाखों लोग को संभालना बड़ा काम है।
वहीं, भाजपा नेता एवं प्रवक्ता केके शर्मा ने कहा कि जिस तरह से इंडिया गठबंधन के लोग कुंभ पर विवाद खड़ा कर रहे हैं। इस तरह का बयान लोगों की आस्थाओं को चोट पहुंचा रहा है। भाजपा इसकी कड़ी निंदा करती है।