Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
Mamta Banerjee scaled

डॉक्टर से दरिंदगी मामले में घिरीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि वे बंगाल के लोगों की खातिर इस्तीफा देने को तैयार हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रदर्शनकारी डॉक्टरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।

उधर, मुख्यमंत्री की डॉक्टरों से बातचीत की कोशिश नाकाम रही। डॉक्टर बातचीत करने नहीं आए। डॉक्टरों ने दावा किया कि प्रशासन जिद के चलते बातचीत की लाइव स्ट्रीमिंग नहीं कराना चाहता। उन्होंने कहा कि हमने मुख्यमंत्री से कभी इस्तीफा देने के लिए नहीं कहा।

ममता ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मैं लोगों से माफी मांगती हूं, जिन्हें उम्मीद थी कि आज गतिरोध खत्म हो जाएगा। हम दो घंटे 10 मिनट तक डॉक्टरों का इंतजार करते रहे। उन्होंने कहा कि पिछले तीन दिनों में मेरे सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद चिकित्सकों ने बातचीत करने से इनकार कर दिया।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें