WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20230618 164459582

सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर मालदा इंटरसिटी अप ट्रेन जैसे ही सुल्तानगंज स्टेशन पर रुकने ही वाली थी कि तभी अचानक एक डिब्बे में ब्रेक शू में अचानक आगलग गई. जिसके कारण पूरे बोगी और पास के बोगियों में अफरा-तफरी का माहौल मच गया. हो हल्ला और शोर-शराबे से पूरा सुल्तानगंज स्टेशन दहशत में आ गया. सुल्तानगंज स्टेशन पर मालदा वाया किऊल इंटरसिटी ट्रेन के डिब्बे नंबर 1934 27c के चक्का के ब्रेक में आग लगी थी.

यात्रियों में हड़कंप मचने के बाद तुरंत आरपीएफ पोस्ट के स्टाफ ड्राइवर गार्ड एवं ट्रेन कर्मियों के द्वारा आग लगी बोगी से सभी यात्रियों को खाली करा दिया गया. आग नियंत्रण यंत्र द्वारा आग पर काबू पा लिया गया. यह घटना तकरीबन 11:14 पर हुई है. जिसके कारण सुल्तानगंज स्टेशन पर ट्रेन को 18 मिनट तक रोक कर रखा गया।

सुल्तानगंज स्टेशन पर ट्रेन में लगी आग पर आरपीएफ, रेलकर्मी और फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. वहीं, 18 मिनट ट्रेन रुकने के बाद परिचालन शुरू कर दिया गया है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें