Malda Division RPF ने धरहरा रेलवे स्टेशन पर मोबाइल चोरी के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Malda, 9 अक्टूबर 2025: मालदा डिवीजन के जमालपुर आरपीएफ पोस्ट ने धरहरा रेलवे स्टेशन पर एक यात्री से मोबाइल फोन चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। चोरी गए मोबाइल की कीमत लगभग ₹10,000 बताई गई है, जिसे कार्रवाई के दौरान बरामद किया गया।

जानकारी के अनुसार, 07 अक्टूबर 2025 को धरहरा स्टेशन पर मोबाइल फोन झपटमारी की घटना की सूचना मिली। CCTV फुटेज और स्थानीय पूछताछ के आधार पर आरपीएफ की विशेष टीम ने 08 अक्टूबर 2025 को LC Gate No-19 के पास रेड की। इस दौरान एक आरोपी को पकड़ा गया, जिसने अपने साथी आरोपी की पहचान बताई। बाद में उसका साथी भी गिरफ्तार कर लिया गया।

दोनों आरोपियों ने अपने अपराध की जिम्मेदारी स्वीकार की और बताया कि यह कार्य वे नशे में होने के दौरान कर रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों और बरामद मोबाइल को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए GRPS जमालपुर के हवाले कर दिया गया।

इस सफल कार्रवाई से मालदा डिवीजन के आरपीएफ कर्मियों की सतर्कता, तेज प्रतिक्रिया और यात्रियों की सुरक्षा के प्रति समर्पण उजागर हुआ।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading