कोबरा के साथ वीडियो बनाना पड़ा महंगा, कोबरा ने ऐसा डसा और टूट गयी सांसों की डोर

कटिहारः वीडियो बनाने के चक्कर में लोग कभी-कभी ऐसी गलतियां कर जाते हैं जो जान पर भारी पड़ती है. बिहार के कटिहार जिले में भी वीडियो बनाने के चक्कर में एक शख्स को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. घटना कोढ़ा थाना इलाके के मदुरा गांव की है, जहां जहरीले सांप के साथ वीडियो बनाने के दौरान सांप ने शख्स को डस लिया और उसकी मौत हो गयी।

मछली की जगह फंसा कोबराः जानकारी के मुताबिक सकलदेव महलदार मछली पकड़ने का काम करता था. रोज की तरह सकलदेव गांव की एक नदी में मछली पकड़ने गया था. उसने मछली पकड़ने के लिए नदी में जाल फेंका और कुछ देर पानी से जाल को बाहर खींचने लगा. पानी से जाल जैसे ही बाहर निकला तो उसमें मछली की जगह जहरीला कोबरा फंसा था।

कोबरे को हाथों से पकड़ लियाः सकलदेव ने आव ना देखा ताव , जहरीले कोबरे को जाल से बाहर निकालकर हाथों से पकड़ लिया. उसने जहरीले कोबरे के मुँह को जोर से दबा दिया और उसके साथ करतब करने लगा. इतना ही नहीं उसने अपना मोबाइल फोन एक बच्चे को पकड़ा दिया और वीडियो बनाने को कहा.

सावधानी हटी, दुर्घटना घटीः इसी दौरान कुछ पलों के लिए सकलदेव के हाथों की पकड़ कोबरे पर ढीली पड़ी. फिर क्या था कोबरे ने उसे डस लिया. आनन फानन में गांव के ओझा गुनी को बुलाया गया लेकिन सकलदेव की हालत बिगड़ती गयी. बाद में परिजन उसे लेकर कोढ़ा सामुदायिक अस्पताल पहुँचे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. सकलदेव ने दम तोड़ दिया था. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

अररिया शिक्षिका हत्या कांड का खुलासा: गलत पहचान में हुई सुपारी किलिंग, मुख्य साजिशकर्ता महिला सहित तीन गिरफ्तार
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 5, 2025

Share अररिया, 05 दिसंबर 2025 अररिया जिले की शिक्षिका शिवानी वर्मा हत्याकांड का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जांच में सामने आया है कि यह हत्या सुपारी किलिंग का…

Continue reading
पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने भागलपुर में श्राद्धकर्म के उपरांत दी श्रद्धांजलि, नारीशक्ति सावित्री मिश्र जी से प्राप्त किया आशीर्वाद
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 5, 2025

Share भागलपुर, 05 दिसंबर 2025 पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे शुक्रवार को भागलपुर के भिखनपुर स्थित डॉ. उदय कांत मिश्र, डॉ. रविकांत मिश्रा एवं शिक्षाविद् श्री राजीव कांत…

Continue reading