जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने सदर प्रखंड में कार्यरत राजस्व कर्मचारी अविनाश कुमार को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के अनुसार, राजस्व कर्मचारी ने दाखिल-खारिज के नाम पर एयरफोर्स के सेवानिवृत्त अधिकारी पुष्कर कुमार से रिश्वत की मांग की थी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए निगरानी विभाग ने यह छापा मारा।
क्या है मामला
एयरफोर्स के रिटायर्ड अधिकारी पुष्कर कुमार अपनी जमीन के दाखिल-खारिज के लिए पिछले कई महीनों से कार्यालय के चक्कर काट रहे थे। आरोप है कि इसी काम के लिए राजस्व कर्मचारी अविनाश कुमार ने उनसे 5 हजार रुपये की मांग की थी।
कार्रवाई कैसे हुई
फरियादी पुष्कर कुमार ने रिश्वत मांगने की शिकायत निगरानी विभाग से की थी। विभाग ने सत्यापन के बाद ट्रैप टीम बनाकर कार्रवाई की। मंगलवार को टीम ने सदर प्रखंड के पुराने कार्यालय में छापा मारा और अविनाश कुमार को पैसा लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
पटना ले जाया गया आरोपी
गिरफ्तारी के बाद निगरानी विभाग की टीम आरोपी राजस्व कर्मचारी को पटना लेकर गई है। अधिकारियों के अनुसार, पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा।
क्या बोले शिकायतकर्ता?
शिकायतकर्ता पुष्कर कुमार ने कहा,
“मैंने अपनी जमीन के दाखिल-खारिज के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, लेकिन उसे रिजेक्ट कर दिया गया। जब जानकारी लेने राजस्व कर्मचारी से मिला, तो उसने मुझसे 5000 रुपये की मांग की। मैंने निगरानी विभाग में शिकायत की और आज कार्रवाई होते देख खुशी है कि घूसखोर कर्मचारी गिरफ्तार हो गया।”


