भागलपुर स्टेशन पर RPF की बड़ी कार्रवाई: “ऑपरेशन सतर्क” के तहत विदेशी शराब के साथ युवक गिरफ्तार, 11 बोतलें बरामद

भागलपुर/मालदा :

पूर्व रेलवे के मालदा मंडल द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन सतर्क” के तहत रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने मंगलवार को भागलपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई की। इस कार्रवाई में ट्रेन से उतरने वाले एक युवक के पास से विदेशी शराब की 11 बोतलें बरामद की गईं।

इस अभियान का उद्देश्य रेलवे परिसरों में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाना और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

कैसे हुई कार्रवाई?

घटना 18 नवंबर 2025 की है।
भागलपुर पोस्ट की RPF टीम स्टेशन परिसर में नियमित गश्ती कर रही थी, तभी कवि गुरु एक्सप्रेस (13015) के ट्रेन एस्कॉर्टिंग स्टाफ द्वारा सूचना दी गई कि ट्रेन में एक संदिग्ध व्यक्ति विदेशी शराब लेकर यात्रा कर रहा है।

ट्रेन के भागलपुर आगमन पर RPF टीम तुरंत प्लेटफॉर्म संख्या 3 पर पहुंची और संदिग्ध युवक को ट्रेन से उतारकर हिरासत में ले लिया।

किसके पास मिली शराब?

पूछताछ में युवक ने अपनी पहचान बांका जिले के 18 वर्षीय निवासी के रूप में बताई।
वह अपने पिट्ठू बैग में रखे सामान का कोई भी उचित जवाब नहीं दे पाया।

बैग की जांच में RPF ने बरामद किए—

  • विदेशी शराब की 11 बोतलें
  • कुल कीमत : ₹9,020

युवक शराब ले जाने का कोई लाइसेंस या परमिट प्रस्तुत नहीं कर सका।

कानूनी कार्रवाई के लिए आबकारी विभाग को सौंपा गया मामला

RPF ने युवक को विदेशी शराब के साथ हिरासत में लेकर RPF पोस्ट भागलपुर पहुंचाया।
इसके बाद—

  • आरोपी युवक
  • और जब्त शराब

दोनों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए भागलपुर उत्पाद विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है।

RPF की सतर्कता जारी

मालदा मंडल ने कहा है कि “ऑपरेशन सतर्क” के तहत ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
उद्देश्य है—

  • रेलवे परिसरों को सुरक्षित रखना
  • अवैध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखना
  • यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना

भागलपुर स्टेशन पर हुई यह कार्रवाई RPF की सक्रियता और सतर्कता का स्पष्ट उदाहरण है।

  • Related Posts

    समृद्धि यात्रा में मुजफ्फरपुर को 853 करोड़ की सौगात, सीएम नीतीश ने 172 योजनाओं का किया उद्घाटन–शिलान्यास

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    नशे में धुत दूल्हा पहुंचा स्टेज पर, दुल्हन ने शादी से किया इनकार, पूरी बारात बनी बंधक

    Share Add as a preferred…

    Continue reading