वैशाली | 3 नवंबर 2025: बिहार चुनाव से ठीक पहले वैशाली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के सैफपुर गांव में चल रही एक अवैध मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। छापेमारी में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मौके से 3 देशी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस और हथियार बनाने वाले उपकरणों का जखीरा बरामद हुआ है।
गुप्त सूचना पर पुलिस की रेड
चुनाव को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी और वाहन जांच कर रही थी। इसी दौरान गंगाब्रिज थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि सैफपुर गांव में सोनू कुमार नाम का व्यक्ति अपने घर में हथियार बना रहा है।
सूचना मिलते ही सदर डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में BSF, SSB और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मारा।
छापेमारी में दो लोगों —
- सोनू कुमार (पिता स्व. शिवलाल शर्मा)
- शिवचंद्र कुमार (पिता हिरा शर्मा)
को मौके से गिरफ्तार किया गया।
फैक्ट्री से बरामद हुए ये सामान
पुलिस ने मौके से जो सामान बरामद किया है, उसमें शामिल हैं —
- 03 देशी कट्टा
- 04 जिंदा कारतूस
- 01 खोखा
- 01 ड्रिल मशीन
- 01 ग्राइंडर मशीन
- 09 ब्लेड, 18 ड्रिल बिट
- 12 वेल्डिंग रॉड, 05 छेनी, 03 हथौड़ी
- 02 वेल्डिंग मशीन, 03 पिलास, कई अन्य औजार
तीन महीने से बन रहे थे हथियार, ₹3500 में बिकते थे
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने खुलासा किया कि वे पिछले तीन महीनों से अवैध हथियार बना और बेच रहे थे।
बाढ़ के बाद उन्होंने यह काम शुरू किया था और हर देसी कट्टा 3500 रुपये में बेचते थे। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने अब तक कई खरीदारों के नाम बताए हैं, जिनकी तलाश जारी है।
केस दर्ज, दोनों भेजे गए जेल
इस मामले में गंगाब्रिज थाना कांड संख्या 177/25,
आर्म्स एक्ट की धाराओं 25(1A), 25(1AA), 25(1B), 26, 35 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस टीम को सराहना
इस कार्रवाई में अनु.पु.पदा. सदर-1 हाजीपुर सुबोध कुमार,
BSF के Assistant Commandant हेपुनी काशे,
SSB के Assistant Commandant विकास कुमार,
थानाध्यक्ष दीपक कुमार और BSF-SSB के दर्जनों जवान शामिल थे।
पुलिस कप्तान ललित मोहन शर्मा ने पूरी टीम की सराहना की है।






