Supaul News | Bihar – बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में सुपौल जिले की पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 486 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की है। मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
एनएच-27 पर मिली शराब से लदी जीप
पुलिस अधीक्षक शरथ आर.एस. ने जानकारी दी कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि मधुबनी गांव के पास एनएच-27 पर शराब से भरी एक जीप खड़ी है।
सूचना के आधार पर ललित ग्राम थाना पुलिस ने छापेमारी कर जीप की तलाशी ली। तलाशी में 486 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की गई।
एक तस्कर गिरफ्तार
छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अभिनंदन मसैता के रूप में हुई है, जो अररिया जिले के फूलकाहा थाना क्षेत्र के अचरा गांव वार्ड संख्या-5 का निवासी है।
पुलिस ने जब्त किया वाहन और शराब
पुलिस ने जीप और बरामद शराब को जब्त कर लिया है। वहीं गिरफ्तार तस्कर पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
शराबबंदी के बावजूद जारी तस्करी
बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है, इसके बावजूद सीमावर्ती जिलों में लगातार शराब की तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं। पुलिस प्रशासन ऐसे मामलों पर सख्ती बरतते हुए लगातार छापेमारी अभियान चला रहा है।






