समस्तीपुर के रोसड़ा में बड़ी कार्रवाई, डकैती की योजना बना रहे 7 अपराधी गिरफ्तार; दो लोडेड पिस्टल, जिंदा कारतूस, लूटी गई बाइक–स्कूटी और कैमरा बरामद

समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने देर रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए डकैती की योजना बना रहे सात अपराधियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। पूरी कार्रवाई 05 दिसंबर 2025 की रात लगभग 10:30 बजे गुप्त सूचना के आधार पर की गई।

थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि ग्राम चकमहुली स्थित रोहित कुमार के घर पर अपराधियों का जमावड़ा है और वे क्षेत्र में किसी बड़ी लूट या डकैती को अंजाम देने की तैयारी में हैं। जानकारी को वरीय अधिकारियों के साथ साझा करते हुए पुलिस टीम तुरंत चकमहुली पहुंची और छापेमारी कर सातों आरोपियों को अवैध हथियारों के साथ दबोच लिया।

छापेमारी में बरामद सामान:
– दो लोडेड देशी पिस्टल (कट्टा)
– तीन जिंदा कारतूस
– नौ मोबाइल फोन
– एक चाकू
– रोसड़ा थाना कांड 371/25 में लूटी गई स्प्लेंडर मोटरसाइकिल
– रोसड़ा थाना कांड 393/25 में लूटी गई एक्टिवा स्कूटी
– एक अन्य स्प्लेंडर मोटरसाइकिल
– एक लूटा गया कैमरा

बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर रोसड़ा थाना कांड संख्या 425/25, दिनांक 06.12.2025 दर्ज किया गया है। इसमें धारा 310(4), 310(5), 317(5) BNS, तथा 25(1-b)(a)/26/35 Arms Act के तहत मामला दर्ज हुआ है।

गिरफ्तार अपराधियों के नाम:

  1. राकेश कुमार, पिता रमेश प्रसाद – महुली, रोसड़ा
  2. गंगा कुमार, पिता रामबदन यादव – महुली, रोसड़ा
  3. रौशन कुमार, पिता अमल यादव – महुली, रोसड़ा
  4. अजय कुमार राय उर्फ प्रेम कुमार, पिता रंजीत राय – सातनपुर, उजियारपुर
  5. प्रमोद कुमार, पिता कमल किशोर राय उर्फ दुलारचंद राय – सिहमा, छौड़ाही (बेगूसराय)
  6. नितीश कुमार, पिता अर्जुन दास – रामनगर चोंचड़, उजियारपुर
  7. रोहित कुमार, पिता हेमंत यादव – चकमहुली, रोसड़ा

अपराधिक इतिहास भी आया सामने
पकड़े गए अपराधियों में कई के खिलाफ पहले से गंभीर मामले दर्ज हैं। इनमें रोसड़ा, विभूतिपुर और दलसिंहसराय थाना क्षेत्रों में लूट, छिनतई और अन्य आपराधिक घटनाओं से जुड़े कई केस चल रहे हैं—
– रोसड़ा थाना कांड 371/25
– रोसड़ा थाना कांड 393/25
– विभूतिपुर थाना कांड 209/25
– विभूतिपुर थाना कांड 344/25
– दलसिंहसराय थाना कांड 479/25

एक्टिव पुलिस टीम की तत्परता से बड़ी वारदात टली
इस कार्रवाई में रोसड़ा पुलिस की विशेष टीम शामिल रही—
– प्रभारी थानाध्यक्ष: पुअनि लालबाबू कुमार
– पुअनि सुभाष चंद्र मंडल
– परि.पुअनि चंदन कुमार
– परि.पुअनि अनीश कुमार
– स.अनि. जितेंद्र कुमार सिंह
– सिपाही निर्भय कुमार
– चौकीदार सुनील पासवान, कृष्णा पासवान
– साथ ही सशस्त्र बल की टीम

पुलिस का कहना है कि सातों अपराधियों की गिरफ्तारी से एक बड़ी वारदात होने से बच गई। आगे की कार्रवाई जारी है और अन्य संभावित सहयोगियों की भी तलाश की जा रही है।

 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    भागलपुर: समाजसेवी और जेपी आंदोलन के वरिष्ठ सेनानी बीरेंद्र नारायण सिंह उर्फ मनोज माइकल को महापौर बसुंधरा लाल ने दी श्रद्धांजलि

    Continue reading
    बिहार के हर जिला मुख्यालय में खुलेगी ओलंपिक अकादमी, प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की खोज शुरू; राज्य को IT और टेक्नोलॉजी हब बनाने की तैयारी भी तेज

    Continue reading