बिहार के अररिया जिले में मंगलवार की सुबह अज्ञात अपराधियों ने एक शिक्षिका की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना नरपतगंज थाना क्षेत्र के कन्हैली शिव मंदिर के पास हुई, जहां दो बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने शिक्षिका को नजदीक से गोली मारी और मौके से फरार हो गए।
स्कूल जाते समय हुई हत्या
मृत शिक्षिका की पहचान शिवानी कुमारी के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश की रहने वाली थीं और BPSC चयनित शिक्षिका थीं। रोज की तरह वह फारबिसगंज से स्कूटी पर सवार होकर कन्हैली +2 उत्क्रमित हाई स्कूल जा रही थीं। इसी दौरान अपराधियों ने उनकी कनपटी पर गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल
घटना के बाद खेत में काम कर रहे ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे और शिक्षिका को सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शी सुधीर यादव ने बताया कि घटना सुबह 8 से 9 बजे के बीच हुई।
“दो अज्ञात लोग बाइक पर आए और उन्हें नजदीक से गोली मार दी। हम लोग तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी।” – सुधीर यादव, प्रत्यक्षदर्शी
पुलिस मौके पर, जांच जारी
हत्या की सूचना मिलते ही फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साह, नरपतगंज थानाध्यक्ष और एफएसएल टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। पुलिस आसपास के इलाके और रूट का सीसीटीवी खंगाल रही है।
“एक शिक्षिका की गोली मारकर हत्या की गई है। मामले की छानबीन की जा रही है।” – मुकेश कुमार, एसडीपीओ
हत्या से इलाके में दहशत
घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश और भय का माहौल है। ग्रामीणों ने बढ़ते अपराध पर चिंता जताई है और पुलिस से अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।






