भागलपुर में मवेशी तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, 69 मवेशी बरामद – 6 तस्कर गिरफ्तार; डीएसपी नवनीश कुमार ने प्रेस वार्ता में दी पूरी जानकारी

भागलपुर — बाईपास थाना पुलिस ने मवेशी तस्करी पर कड़ी कार्रवाई करते हुए बीती रात बड़ी सफलता हासिल की। गुप्त सूचना पर की गई छापेमारी में पुलिस ने दो वाहनों को रोककर कुल 69 मवेशियों को बरामद कर लिया। मौके से वाहन चालक, खलासी समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।


डीएसपी ने बताया— संगठित तस्करी का मामला, नेटवर्क की जांच जारी

बाईपास थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में विधि-व्यवस्था डीएसपी नवनीश कुमार ने बताया कि पुलिस को देर रात सूचना मिली थी कि भारी संख्या में मवेशियों की अवैध ढुलाई की जा रही है।

Ma

थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने तत्परता दिखाते हुए टीम के साथ वाहनों को रोककर बरामदगी की कार्रवाई की।

डीएसपी ने कहा—

  • प्राथमिक जांच में मामला संगठित तस्करी गिरोह से जुड़ा प्रतीत हो रहा है।
  • गिरफ्तार आरोपियों से लगातार पूछताछ चल रही है।
  • तस्करी नेटवर्क के मास्टरमाइंड और बाकी लिंक की पहचान की जा रही है।

बरामद सभी मवेशियों को सुरक्षित आश्रय स्थल पर भेज दिया गया है।


“मवेशी तस्करी पर जीरो टॉलरेंस, किसी को नहीं बख्शा जाएगा” — डीएसपी

डीएसपी नवनीश कुमार ने साफ कहा कि जिले में मवेशी तस्करी को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा—

“जो भी मवेशी तस्करी में शामिल पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस लगातार अभियान चला रही है और आगे भी यह सख्ती जारी रहेगी।”


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    भागलपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: 18 वर्षीय नयन कुमार की मौत, परिवार पर टूटा दुख का पहाड़

    Continue reading
    मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े लूट, पेट्रोल पंप कर्मी से बैंक के बाहर 3 लाख से अधिक कैश लूटे; पिस्टल दिखाकर भागे बदमाश

    Continue reading